Link Copied
ऐश्वर्या राय वाला विवादित मीम डिलीट करते हुए विवेक ओबरॉय ने मांगी माफ़ी, जानिए क्या है पूरा मामला (After Outrage Over His Offensive Meme, Vivek Oberoi Deletes Tweet)
चुनाव के बाद अब विभिन्न चैनलों द्वारा किए गए एग्ज़िट पोल की हर ओर चर्चा हो रही है. आम आदमी से लेकर राजनैतिक हस्तियां और बॉलीवुड के सितारे भी इन रूझानों पर अपनी राय रख रहे हैं और सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर कर रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय एग्ज़िट पोल के रूझानों को लेकर ऐसा ट्वीट किया, जिसे लेकर वे विवादों में घिर गए. अभिनेता विवेक ओबरॉय ने एग्ज़िट पोल को लेकर एक टिप्प्णी के साथ ऐश्वर्या राय का एक मीम शेयर किया.
जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने लगे. सभी को उनके इस पोस्ट पर ग़ुस्सा आया. कई सेलिब्रिटीज़ ने विवेक को आड़े हाथ लिया और उनकी इस हरकत पर फटकार लगाई. सोनम कपूर, ज्वाला गुट्टा, कांग्रेस की तरफ से नॉर्थ मुंबई की सीट से लोकसभा 2019 का चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी विवेक को जमकर फटकार लगाई. विवेक की ट्वीट के बाद उर्मिला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'बहुत शर्मनाक! ये बहुत ही बुरा टेस्ट है विवेक ओबेरॉय ने काफी अनुचित पोस्ट किया है, अगर आप महिला और छोटी बच्ची से माफी नहीं मांग सकते तो कम से कम उस पोस्ट को हटाने की शिष्टता तो दिखाइए.
विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि इस मामले पर महिला आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. विवादों से घिरने के बाद विवेक ओबरॉय ने अपने विवादित पोस्ट को अपने सोशल साइट से डिलीट कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी गलती मानते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए माफी भी मांगी. विवेक ओबरॉय ने अपने पोस्ट में लिखा है कि कई बार पहली नज़र में किसी एक को जो चीज़ मज़ेदार और नुकसान नहीं पहुंचाने वाली लगती है, वो दूसरों को ऐसी नहीं लगती है, विवेक एक दूसरे पोस्ट में लिखा कि मैंने बीते 10 सालों में दो हज़ार से ज़्यादा अंडरप्रिव्लेज़्ड लड़कियों की मदद के लिए काम किया है. मैं महिलाओं का अनादर करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता, अगर मेरे मीम को शेयर करने से किसी एक महिला को भी बुरा लगा है तो मैं माफी मांगता हूं. अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है.
आपको बता दें कि कल एग्जिट पोल पर अपनी बात रखते हुए विवेक ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को सलमान खान के साथ, विवेक ओबरॉय के साथ और आख़िर में पति अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या बच्चन के साथ दिखाया गया था, तस्वीर पर लिखा था- 'ओपिनियन पोल, एग्ज़िट पोल, रिजल्ट. इस मीम को शेयर करते हुए विवेक ने बड़े ही हल्के अंदाज में लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स समेत तमाम लोगों का गुस्सा भड़क गया. इसे एक महिला के प्रति अपमानजनक बताया गया. पहले तो विवेक अपना बचाव कर रहे. विवेक का कहना था कि उन्हें नहीं लगता कि इससे किसी की भावनाएं आहत होंगी. जब उन्होंने कुछ ग़लत नहीं किया तो माफ़ी किस बात की, लेकिन विवाद बढ़ते ही माफ़ी मांग ली.
ये भी पढ़ेंः एक्टर इमरान ख़ान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक में अलगाव? (Imran Khan And Wife Avantika Malik Parted Ways?)