हिना खान टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम है. हाल ही में हिना खान को कश्मीर में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का मौका मिला। हिना खान से पहले साउथ इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर राम चरण ने जी20 शिखर सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई थी.
RRR एक्टर राम चरण के बाद हिना खान दूसरी भारतीय एक्टर हैं, जिन्हें कश्मीर में चल रहे जी20 में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ. शिखर सम्मलेन में साउथ एक्टर के शिरकत करने के बाद टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इन इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
श्रीनगर (कश्मीर) के मेयर मिस्टर जुनैद अज़ीम मट्टू ने हिना खान को व्यक्तिगत तौर पर आमंत्रित था. इसी के चलते शिखर सम्मेलन के तीसरे दिन टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस हिना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व किया.
जी20 शिखर सम्मेलन में हिना खान ने बदलते हुए कश्मीर के बारे में अपनी राय पेश की. इसी के साथ हिना खान ने ये भी कहा कि कैसे कश्मीर के युवाओं को अन्य कई पहलुओं पर अपना नज़रिया बदलने के लिए प्रेरित होना चाहिए.
इस शिखर सम्मेलन में हिना खान के अलावा दुनिया भर के वर्ल्ड क्लास बिज़नेसमैन, आर्किटेक्चरऔर दूसरे सेक्टर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.