Close

AI ने बनाई ‘रामायण’ के कास्ट की तस्वीर, रणबीर प्रभु श्रीराम, सई पल्लवी माता सीता और और हनुमान के रोल में सनी देओल के लुक की दिखाई झलक (AI creates the cast of Nitesh Tiwari’s Ramayana, Shares pics of Ranbir as Shir Ram, Sai Pallavi as Seeta and Sunny Deol as Hanuman)

नितेश कुमार (Nitesh Kumar) की फिल्म रामायण (Ramayan)  लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म से जुड़ी नई अपडेट्स रोज ही सामने आती रहती हैं. फिल्म के कास्ट को लेकर भी अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन कास्ट की लिस्ट सामने आ चुकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) श्रीराम, तो साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी (Sai Pallavi) माता सीता के रोल में दिखेंगी. बजरंगबली हनुमान के रोल में सनी देओल (Sunny Deol) और रावण के रोल में केजीएफ स्टार यश (Yash) के नजर आने की चर्चा है. 

हालांकि अभी तक फिल्म के स्टार कास्ट से जुड़ी कोई भी डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) ने रामायण के कास्ट के फर्स्ट लुक की झलक दिखला दी है. 

AI की बनाई इस तस्वीर में श्रीराम के रूप में रणबीर कपूर एकदम मनमोहक लग रहे हैं. बताया जा रहा है कि श्रीराम का रोल निभाने के लिए रणबीर ने नॉनवेज और ड्रिंक छोड़ने का फैसला किया है.

इस तस्वीर में साई पल्लवी मां सीता के रूप में नजर आ रही हैं. पहले न्यूज थी कि आलिया भट्ट सीता के रोल में नजर आएंगी, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार साई पल्लवी का नाम इस रोल के लिए फाइनल हो गया है.

नवीन पॉलिशेट्टी लक्ष्मण के रोल में परफेक्ट लग रहे हैं, ये AI की इस तस्वीर से साफ हो गया है.

AI ने रावण के रोल में यश को इमेजिन किया है. यश रामायण में रावण का रोल प्ले करनेवाले हैं.

AI ने रावण के इस रूप में भी यश की ये शानदार तस्वीर क्रिएट की है.

हनुमान के रोल में AI ने सनी देओल की जो तस्वीर बनाई है, उसमें सनी पाजी बजरंगबली के रोल में शानदार लग रहे हैं.

AI ने श्रीराम के वानर सेना की भी झलक दिखाई है.

तो रावण के असुरों की सेना की तस्वीर भी क्रिएट की है.

पुष्पक विमान और रावण की सोने की लंका की झलक भी AI ने दिखा दी है.

ये सारी तस्वीर साहिद एसके (@sahixd) ने क्रिएट की है, जो तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही उनकी क्रिएटिविटी की भी खूब तारीफ हो रही है.

Share this article