बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सोशल मीडिया पर बेहद कम एक्टिव रहती हैं. इसलिए उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हाल ही में एक ऐश्वर्या राय एक इवेंट में शामिल हुईं. लेकिन इस बार उनके साथ उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Daughter Aaradhya Bachchan) नज़र नहीं आई.

एक इवेंट में शामिल हुईं ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से ही फैंस का दिल जीत लिया. इवेंट के दौरान एक्ट्रेस ने काफी सारी चीजों पर खुलकर बात भी की. हैरानी की बात ये थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ इस बार आराध्या बच्चन नहीं दिखाई दी. एक्ट्रेस से ये बात को पूछा गया कि आखिर वे हर जगह साए की तरह अपनी बेटी को अपने साथ क्यों रखती हैं.

बता दें कि कान्स फिल्म फेस्टिवल हो या फिर अवॉर्ड फंक्शन, कोई इवेंट हो, पार्टी या फिर शादी. हर जगह आराध्या बच्चन अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आती हैं. इवेंट में शामिल हुई ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को साथ रखने की वजह बताते हुए कहा- जब आराध्या छोटी थी तो मैं उसको अपने साथ एक इवेंट में लेकर गई.

जब मैं इवेंट के लिए रेडी हो रही थी तो सोचा कि आराध्या को गाउन पहनाते हैं. उस वक्त मैंने उसको ये सोचकर गाउन नहीं पहनाया कि उसकी फोटो क्लिक होंगी. बल्कि इसलिए पहनाया कि वो उस गाउन में कैसी दिखेगी, मेरे लिए वो नन्ही बच्ची थी. जो फेयरी टेल स्टोरी पढ़ेगी.

बाद में बड़ी होकर उसके मन में ये सवाल न आए कि मम्मी ये गाउन क्यों पहन रही हैं. बाल बने हुए हैं, मेकअप किया है. फिर मैंने उसके साथ ये फेयरी टेल वाली चीज खेलनी शुरू की, लेकिन अपने लिए. अपनी खुशी के लिए. उसे अपनी तरह बनाने के लिए ये किया, ताकि बड़े होकर उसे ये न लगे कि वो अलग है.

जब भी आराध्या मेरे साथ ड्रेसअप हुई, मैंने उसके वीडियोज बनाए. बहुत मजेदार थे वो वीडियो, मैंने सोशल मीडिया पर कहीं भी डाले नहीं हैं. न ही किसी को दिखाए हैं. वीडियो में मैं एक तरफ रेड कारपेट के लिए रेडी हो रही हूं और दूसरी तरफ आराध्या गोल-गोल घूम रही है.

एक दिन आराध्या मेरे साथ वॉक करते हुए बाहर आई और उसने उस समय मेरा हाथ पकड़ा हुआ था. मैंने भी उसका हाथ नहीं छोड़ा, क्योंकि मुझे ऐसा महसूस हुआ कि वो भी उस मोमेंट को एन्जॉय कर रही है. तबसे हम दोनों एक-दूसरे का हाथ थामकर चलते हैं, जहां भी जाते हैं, साथ जाते हैं.

सोशल मीडिया पर काफी मजाक भी उड़ाया गया कि दोनों मां बेटी हमेशा एक साथ नजर आते हैं. बहुत रील्स बनीं इस पर. लेकिन मेरे लिए हमेशा ही मां-बेटी का एक मोमेंट रहा है.
