बला की खूबसूरत ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती देख फैंस हमेशा क्रेजी हो जाया करते हैं. आज भी उनकी खूबसूरती सबसे बेमिसाल है. लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने तो है ही, लेकिन उनकी खूबसूरती का दीदार करने के लिए भी फैंस बेताब रहते हैं. आज के समय में जहां सोशल मीडिया पर ज्यादातर बॉलीवुड स्टार्स एक्टिव रहते हैं, वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) सोशल मीडिया से ज्यादातर दूरी ही बना कर चलती हैं. ऐसे में अगर उनकी कोई तस्वीर या वीडियो पोस्ट हो जाए तो देखते ही देखते वो वायरल हो जाया करती है.
इस बार डब्बू रतनानी (Daboo Ratnani) ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की तस्वीर अपने 2021 कैलेंडर के लिए शूट की है, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, "जब आप अपने अंदर की रौशनी को बाहरी रूप से देखते हैं. बिल्कुल दीप्तिमान ऐश्वर्या राय बच्चन." ये भी पढ़ें : पिंक लहंगा चोली में सारा अली खान ने ढाया कहर, गॉर्जियस लुक ने फैंस को बनाया क्रेजी (Sara Ali Khan Wreaked Havoc In Pink Lehenga Choli, Gorgeous Look Made Fans Crazy)
एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए किसी ने लिखा, "बिल्कुल खूबसूरत...मुझे लगता है कि ऐश के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है और वो और भी अधिक खूबसूरत होती जा रही हैं." तो वहीं एक यूज़र ने लिखा है, "सेक्सी लेडी ऑन फ्लोर." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "दुनिया में सबसे खूबसूरत." तो किसी ने कमेंट किया, "आप अब भी वही 20 साल पुरानी वाली ऐश लगती हो." ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर क्यों उड़ाया जा रहा है नोरा फतेही का मज़ाक? जबकी पिंक साड़ी में दिख रही हैं वो बेहद कमाल (Why Is Nora Fatehi Being Mocked On Social Media? While She Is Seen In Pink Saree, She Is Very Amazing)
देखते ही देखते ऐश्वर्या की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वाकई फोटो में ऐश्वर्या गजब की खूबसूरत लग रही हैं. ट्रेंच कोट पहने हुए खुले लहराते बाल में वो बहुत ही ज्यादा ग्रेसफुल नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस की खूबसूरती देख फैंस क्रेजी हो रहे हैं. ये भी पढ़ें : OMG! हूबहू दिव्या भारती जैसी दिखती है ये लड़की, जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू (OMG! This Girl Looks Exactly Like Divya Bharti, May Soon Debut In Bollywood)
इससे कुछ ही दिनों पहले की बात है जब ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) सरतकुमार और उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे, तो उसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. उस तस्वीर को सरतकुमार की बेटी वरलक्षमी ने सोशल साइट पर पोस्ट किया था.
बात करें ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के वर्क फ्रंट की तो वो आजकल मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. मणिरत्नम की ये फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के किताब पर बेस्ड है. फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका है. अब लोगों को फिल्म के रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है.