कभी अपने फैशन और मेकअप की वजह से ट्रोल होने वाली ऐश्वर्या राय एक बार फिर से सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई ऐश्वर्या राय बेटी का हाथ पकड़कर चलने को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं.
बॉलीवुड के स्टार कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए किसी अज्ञात जगह पर गए थे.न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद हाल ही में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और उनकी लाड़ली बेटी आराध्या बच्चन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट से बाहर निकलकर अपनी कार की तरफ जाते हुए अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्य ने चलते हुए कैमरे के सामने जमकर पोज़ दिए.
पैपराज़ी अकाउंट द्वारा एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय ऑल ब्लैक आउटफिट ड्रेस में नज़र आ रही हैं. जबकि आराध्या बच्चन ने पिंक कलर का क्यूट स्वेटशर्ट पहना हुआ है. इस वीडियो में नेटिज़न्स ये देखकर हैरान रह गए कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी 11 साल की है. फिर भी एक्ट्रेस बहुत ही प्रोटेक्टिव तरीके से बेटी का हाथ पकड़ कर चल रही है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने पोन्नियिन सेलवन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
जैसे ही पैपराजी ने इस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, नेटिज़ेन्स ने कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं देकर एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने लिखा कि ऐश्वर्या अपनी बेटी को डॉल की तरह ट्रीट करती हैं. तो कोई कह रहा है कि क्या आराध्या 11 साल की हैं? आराध्या हमेशा पब्लिक प्लेस पर अपनी मम्मी का हाथ क्यों पकड़ती हैं.
बहुत से लोगों ने जहां एक ओर ऐश्वर्या राय को बुरी तरह से ट्रोल किया, एक फैन ने लिखा है कि जो लोग एक्ट्रेस को अपनी बेटी का हाथ पकड़ने पर कंप्लेंट और कमेंट कर रहे हैं. उन्हें ये समझना चाहिए कि ये सिर्फ एक मां का प्रोटेक्शन भी हो सकता है, तो अपनी बेटी की सुरक्षा चाहती है. क्या हुआ अगर माँ सेलेब्रटी है और वो ऐसा करती है, तो? प्लीज भद्दे और गंदे कमेंट कमेंट न करें.
एक और यूजर ने कमेंट किया है कि हो सकता है बच्ची की टांग में कोई प्रॉब्लम हो... मुझे ऐसा लगता तो नहीं है... लोग हर बार एक ही बात कमेंट करते हैं वो अपनी मां का हाथ पकड़े... या फिर अपनी हेयर स्टाइल के बारे में 'बच्ची को तो बक्श दो यार...'