Close

काजोल के मायके की दुर्गा पूजा में पहुंचे अजय, पति संग फोटो क्लिक करवाने के लिए काजोल ने काटी चिकोटी, वीडियो हुआ वायरल (Ajay visits Durga Pandal to seek Durga Maa’s blessings , Kajol pinch him to click the family photo, video goes viral, Fans call this typical biwi things)

हर साल की तरह इस साल भी काजोल (Kajol) दुर्गा पूजा (Durga Pooja)में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं. इस साल भी उनके मायकेवालों ने दुर्गा पूजा का भव्य पांडाल लगाया हुआ है, जिसमें काजोल हर दिन अपनी उपस्थिति (Kajol attends Durga Pooja) दर्ज करा रही हैं और दु्र्गा पूजा में अपने अंदाज को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. दुर्गा पूजा पांडाल से काजोल के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फिलहाल काजोल का पति अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पति पत्नी का अलग ही अंदाज  नजर आ रहा है. फैंस को इस वीडियो (Kajol-Ajay devgn's viral video) को देखकर खूब आनंद आ रहा है. 

दरअसल आज अजय देवगन भी ससुराल दुर्गा पूजा में (Ajay visits Durga Pandal to seek Durga Maa's blessings) शामिल होने पहुंचे थे. जहां उनके बेटे युग (Yug) भी साथ थे. दुर्गा मां के दर्शन बाद उन्होंने पैपराजी को फैमिली फोटो के लिए भी पोज़ दिया. इस दौरान काजोल का एक क्यूट सा जेस्चर कैमरे में कैद हो गया, जो आज सोशल मीडिया का क्यूटेस्ट फीड बन गया है. 

दरअसल अजय देवगन ने काजोल और बेटे युग के साथ पैप्स के रिक्वेस्ट पर फोटो क्लिक कराया. इस दौरान उन्होंने बेटे युग के कंधे पर हाथ रखा, जबकि बगल में खड़ी काजोल का हाथ तक नहीं पकड़ा. ये देखकर काजोल ने आम पत्नियों की तरह कैमरे के सामने ही अजय को चिकोटी काटकर इशारा किया कि अजय उनके कंधे पर भी हाथ रखें. अजय भी काजोल का इशारा तुरंत समझ गए और काजोल के कंधे पर हाथ रखकर फोटो क्लिक कराई. 

पति पत्नी का ये अंदाज कैमरे में कैप्चर हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. फैंस को काजोल का टिपिकल बीवी वाला अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और वो कमेंट करके इस वीडियो पर प्यार उड़ेल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, पति- पत्नी वाली टिपिकल चीजें, लड़ाई के बाद जो होता है कॉमन रिलेशनशिप में. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, हसबैंड को सब कुछ बताना पड़ता है. वहीं एक ने लिखा, सभी हसबैंड अपनी वाइफ के साथ ऐसे ही होते हैं.

Share this article