शादी के बंधन में बंधे आकाश-श्लोका, देखें पिक्स (Akash Ambani-Shloka Mehta Got Married)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कल यानी 9 मार्च को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) और श्लोका मेहता (Shloka Mehta) शादी (Wedding) के बंधन में बंध गए. शादी की सभी रस्में मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हुईं. शादी के बाद 11 मार्च को ग्रैंड रिशेप्सन दिया जाएगा.
शादी में बॉलीवुड सहित दुनियाभर की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. सबसे पहले पहुंचने वाली फिल्मी हस्तियों में रणवीर कपूर, करण जौहर, आमिर खान जैसी हस्तियों का नाम शामिल है. यह शादी 2019 की सबसे हाई प्रोफाइल शादियों में से एक है. शाहरुख खान ने शादी में शेरवानी पहन रखी थी और वे बहुत हैंडसम दिख रहे थे. आकाश की बहन ईशा पीरामल अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी और छोटे भाई अनंत अंबानी के साथ बारात लेकर पहुंचीं. शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी ख़ान नीता अंबानी के साथ बारात में नाचते दिखे.
इस शाही शादी का हिस्सा रजनीकांत की बेटी दामाम सहित अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार, आलिया, प्रियंका जैसे तमाम बड़े सितारे बने.
देखें पिक्स