फिल्म धुरंधर (Film Dhurander) में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले 50 वर्षीय अक्षय खन्ना (50 Years Old Akshaye Khanna) अभी तक कुंवारे (Single) हैं. क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा था जब अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर (Askaye Khanna And Karishma Kapoor) शादी करने वाले थे. लेकिन करिश्मा कपूर की मां की एक जिद ने दोनों को हमेशा के लिए अलग कर दिया.

एक के एक बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले अक्षय खन्ना फिर से सोशल मीडिया सेंसेशनल बन गए हैं. प्रोफेशनल लाइफ में अक्षय खन्ना की सक्सेस को देखने के बाद सबकी नजरें एक्टर की पर्सनल लाइफ की टिक गई हैं.

अक्षय खन्ना 50 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक सिंगल हैं. एक्टर हमेशा से ये कहते रहे हैं कि जीवन भर किसी रिश्ते में बंधने में विश्वास नहीं रखते, लेकिन एक दौर ऐसा था जब वे करिश्मा कपूर के साथ शादी करके अपना घर बसाना चाहते थे.

रिपोर्ट्स के अनुसार- एक समय ऐसा था जब अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर के रिश्ते में थे. उनके बीच बहुत गहरा रिश्ता था. अक्षय खन्ना से पहले करिश्मा कपूर का अजय देवगन के साथ अफेयर चल रहा था. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिर करिश्मा कपूर की लाइफ में अक्षय खन्ना को एंट्री हुई. करिश्मा अक्षय को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती थीं, जल्द ही अक्षय और करिश्मा की दोस्ती प्यार में बदल गई.

अच्छी बात ये थी कि करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर भी इस रिश्ते से खुश थे. उन्होंने भी इस रिश्ते को अपनी सहमति दे दी थी. बात यहां तक पहुंच गई कि रणधीर कपूर ने अपनी बेटी करिश्मा के लिए अक्षय के पिता विनोद खन्ना को शादी का प्रस्ताव भी भेजा था.

खबरों के मुताबिक करिश्मा कपूर की मां बबीता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. क्योंकि उस समय करिश्मा अपने करियर की सफलता के पीक पर थीं. और बबीता नहीं चाहती थीं कि सफलता की इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद करिश्मा शादी करके घर बसाए. इसलिए बबीता करिश्मा और अक्षय की शादी से खुश नहीं थीं.

परिणामस्वरूप अक्षय खन्ना और करिश्मा कपूर की शादी नहीं हो पाई. सिर्फ बबीता की एक जिद की वजह से दोनों का दिल टूट गया. बाद में करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी करके अपना घर बसा लिया लेकिन शादी के 13 साल बाद तलाक हो गया.

वहीं दूसरी तरफ अक्षय खन्ना ने जीवन भर शादी न करने का निश्चय किया. अक्षय अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत कम बात करते थे. उन्होंने कभी भी इस रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहा.
