अक्षय कुमार ने डायरेक्ट दिल से कई मुद्दों पर आज खुलकर कहा. उन्होंने कहा कि वह काफ़ी समय से कुछ कहना चाह रहे थे, पर समझ नहीं आ रहा था कि कैसे कहूं.. किससे कहूं… क्या कहूं…
लेकिन आज आख़िर उन्होंने अपनी बात कह ही दी. जिस तरह से फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम किया जा रहा है या कई मामले में बहुत सारी उंगलियां उठ रही हैं, इस पर उन्होंने बातें की. उन्होंने पहले यह जताया कि नाम, शोहरत, पैसा सब आप लोग यानी दर्शक-प्रशंसकों की वजह से है. पर उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए सभी कलाकार भी ख़ूब मेहनत करते हैं. दुनियाभर में फिल्म स्टार्स को जो मान-सम्मान और प्यार मिल रहा है, उसे किसी एक व्यक्ति या किसी एक मुद्दे को लेकर सभी पर उंगली नहीं उठाई जा सकती.
उनका कहना था कि मैं मानता हूं कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जिसके ठीक होनी चाहिए, जिसे सही करने की ज़रूरत है, फिर चाहे वो ड्रग्स ही क्यों ना हो.. सीबीआई और कानून व्यवस्था अपना काम बख़ूबी कर रही है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी को एक ही पैमाने पर तौलना नहीं चाहिए. अगर कुछ लोग बुरे हैं, तो सब बुरे नहीं है. अच्छे-बुरे सब क्षेत्र में सब जगह पर होते हैं. फिल्म इंडस्ट्री को कुछ ज़्यादा ही बदनाम किया जा रहा है. इसे लेकर काफ़ी बातें हो रही हैं. अक्षय कुमार ने हर किसी से निवेदन किया फिर चाहे वह मीडिया हो या उनके प्रशंसक.
उन्होंने प्रार्थना की कि वे सभी पहलुओं पर गौर करें. सही क्या है.. ग़लत क्या है.. इसकी गंभीरता को समझें. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर भी बात कही. इस विषय में हर पहलू पर देखने की गुज़ारिश की.
अक्षय कुमार ने एक बहुत अच्छी बात कही कि आप हैं तो हम हैं.. आपकी वजह से ही हम हैं यानी जनता और प्रशंसक… दर्शकों और प्रशंसकों की वजह से ही फिल्मी सितारे हैं. उनकी तारीफ़ और प्यार को तहेदिल से स्वीकारते हैं, पर उनकी अगर कोई नाराज़गी है, तो उसे भी वह दूर करने की कोशिश करेंगे.. अच्छी शुरुआत हुई है पहली बार. जब से सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ, तब से आज पहली बार किसी अभिनेता ने इस तरह की बातें कहीं. इस तरह की पहल की शुरुआत की है, जिसे आगे बढ़ना चाहिए. दोनों पहलू पर बात करनी चाहिए कि क्या सही और क्या ग़लत है. और कहां पर क्या, क्यों हो रहा है. जैसे ही अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी is डायरेक्ट दिल से… की बात को शेयर किया, देखते ही देखते ही वायरल हो गया. सभी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और उनको धन्यवाद कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसी पहल की. आइए आप भी इस वीडियो को देखें और जानें कि अक्षय कुमार ने दिल से कहीं अपनी बातों में क्या-क्या कहा…
फिल्म इंडस्ट्री, ड्रग्स, मीडिया, सुशांत को लेकर अक्षय कुमार ने कही अपने दिल की बात.. साथ ही ड्रग्स को लेकर यह तक कह डाला… (Akshay Kumar Breaks Silence On Sushant Death, Accepts There Is A Drug Problem In Film Industry, Says ‘Not Everyone Is Involved’)
Link Copied