अक्षय कुमार ने हाल ही में एक यू-ट्यूबर के खिलाफ़ 500 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है. मामला सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ा हुआ है. यूट्यूबर ने अक्षय का नाम इस केस में लेते हुए उन पर कई आरोप लगाए थे. सनसनीखेज खुलासा करने वाली झूठी खबरें फैलाने के लिए अक्षय कुमार ने इस यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है.
क्या है पूरा मामला?
इस यूट्यूबर का नाम राशिद सिद्दीकी है, जिसने सुशांत सिंह राजपूत मामले में अक्षय कुमार का नाम घसीटा है. 25 साल का राशिद बिहार का रहनेवाला एक सिविल इंजीनियर है और उसने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कथित षड्यंत्रों को लेकर की वीडियो बनाए, जिसमें उसने कई बेबुनिवादी बातें की हैं. जांच में पाया गया है कि यह यूट्यूबर सुशांत की मौत का इस्तेमाल अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और कमाई करने में कर रहा था. राशिद ने फेक वीडियोज बनाकर और अपने यूट्यूब चैनल FF NEWS पर ऐसे वीडियोज पोस्ट कर पिछले 4 महीने में 15 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और महज सितंबर महीने में उसे 6.5 लाख रुपये की कमाई हुई थी.
अक्षय कुमार के खिलाफ क्या आरोप लगाए?
राशिद ने अक्षय की इमेज खराब करते हुए कई गलत जानकारी और अपमान जनक वीडियो शेयर किए हैं. अपने वीडियो में उसने कई मौकों पर अक्षय कुमार का नाम लिया और तरह-तरह के आरोप लगाए.
रिपोर्ट के अनुसार,
- यूट्यूबर राशिद ने अपने वीडियो में आरोप लगाया है कि अक्षय कुमार ने रिया चक्रवर्ती को कनाडा भागने में मदद की थी.
- इतना ही नहीं, उसने यह भी आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अक्षय कुमार महाराष्ट्र सरकार से सम्पर्क में हैं.
- उसने आरोप लगाया है कि अक्षय कुमार, सुशांत सिंह की फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से नाखुश थे. और इसके बाद उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे और मुंबई पुलिस के साथ 'गुप्त बैठकें' कीं.
इन वीडियोज़ को देखने के बाद अक्षय कुमार ने यू-ट्यूबर के खिलाफ 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है.
यूट्यूबर इससे पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
राशिद सिद्दीकी को इस तरह के वीडियोज़ के माध्यम से गलत जानकारी देने और लोगों को बदनाम करने के मामले में इससे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
रिपोर्ट्स की मानें तो राशिद सिद्दीकी ने सुशांत की मौत को पैसे कमाने के रूप में इस्तेमाल किया. उसके वीडियो इसलिए भी वायरल हुए क्योंकि लोग सुशांत की मौत का सच जानने के लिए बेताब थे. इस बीच जब मीडिया ने सुशांत की मौत के मामले में अलग-अलग एंगल को लेकर रिपोर्ट करना शुरू किया तो यू-ट्यूबर्स को इस मामले में तरह-तरह के वीडियो पोस्ट करने का मौका मिल गया और उसने बेबुनिवादी वीडियोज़ बनाकर लॉकडाउन के दौरान लाखों की कमाई की.