अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' की चर्चा इन दिनों खूब चल रही है. फिल्म 'रामसेतु' को लेकर अक्षय कुमार काफी उत्साहित हैं इसलिए फिल्म के हर बात की जानकारी अक्षय कुमार अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर करते हैं. अक्षय कुमार ने फिल्म में अपने फर्स्ट लुक की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर की है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक आर्किओलॉजिस्ट यानि पुरातत्वविद का किरदार निभा रहे हैं. जो भारत और श्रीलंका के बीच बने रामसेतु की सच्चाई का पता लगा रहा है.
अक्षय कुमार ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा,'मेरे लिए सबसे खास फिल्म की शूटिंग का सफर आज से शुरू हो गया। 'रामसेतु' की शूर्टिंग शुरू हो गयी है. मैं इसमें आर्किओलॉजिस्ट का किरदार निभा रहा हूँ.इस लुक पर आपके विचार सुनना पसंद करूँगा. यह मेरे लिए हमेशा मायने रखता है.' आपको बता दें कि फिल्म 'रामसेतु' में साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी नज़र आएंगीं. पिछले हफ्ते ही फिल्म का मुहूर्त शॉट अयोध्या में लिया गया था, जिसकी तस्वीर भी अक्षय कुमार ने शेयर की थी.
फिल्म 'रामसेतु' का निर्देशन अभिषेक शर्मा करने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा उत्तर प्रदेश और अयोध्या के कई अलग-अलग जगहों पर की जाएगी. ख़बरें हैं कि फिल्म को साल के अंत तक या फिर नए साल की शुरुआत तक रिलीज़ भी कर दिया जायेगा. अक्षय कुमार के लिए ये फिल्म काफी खास है फिल्म 'रामसेतु' की शूटिंग को लेकर उनका इंतज़ार तो ख़त्म हुआ लेकिन अक्षय कुमार के फैंस को इस फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार जरूर है.