जम्मू सीमा पर जवानों से मिले अक्षय, कहा ”मैं तो रील हीरो हूं, रियल हीरो तो आप हैं” (Akshay Kumar visits BSF camp Jammu)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अक्षय कुमार न केवल देशभक्ति पर बेस्ड फिल्में करते हैं, बल्कि उनमें देशभक्ति का जज़्बा भी है. चाहे किसानों की मदद के लिए हाथ बढ़ाना हो, पाकिस्तान में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना को सपोर्ट करना हो या फिर देश सेवा का कोई दूसरा मौक़ा हो, अक्की हर वक़्त देश के लिए हाजिर रहते हैं. अब अक्षय कुमार जम्मू एवं कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बेस कैंप तक पहुंच गए. अक्षय ने वहां मौजूद जवानों से मुलाकात की, साथ ही सीज़फायर उल्लंघन और मुठभेड़ में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा, "मैं यहां उन्हें यह बताने आया हूं कि पूरे देश को उन पर गर्व है और हम सभी इनके साथ मज़बूती से खड़े हैं."
जवानों को देश का रियल हीरो बताते हुए अक्षय ने कहा, ''मैं तो एक रील हीरो हूं, फिल्मी हीरो, आप लोग रियल हीरो हैं, मैं तो नकली बंदूको से खेलता हूं, आप असली बंदूकों से खेलते हैं, उसका इस्तेमाल करते हैं, मैं कहता हूं कि मुझे वहां नीचे होना चाहिए और आप लोगों को इस मंच पर.''