इंडस्ट्री के खिलाडी कुमार आज यानी 9 सितंबर को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे. साथ में इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन भी थे. एक्टर और क्रिकेटर ने मिलकर बाबा महाकाल की भस्म आरती की.
आज 9 सितम्बर को अपने 56वें जन्मदिम के अवसर पर अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ बाबा महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन के ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे. इस अवसर पर सुपरस्टार के साथ इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन भी उनके साथ थे. एक्टर और क्रिकेटर ने मिलकर भगवान महाकाल की सुबह की आरती की.
अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर सुबह सवेरे महाकालेश्वर मंदिर में आरती करने पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ उनकी बहन, भतीजी, बेटा आरव, क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी फैमिली भी थी.
एक्टर और क्रिकेटर दोनों अपने-अपने परिवारों के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे और वहां से सीधे मंदिर बाबा के दर्शनों के मंदिर पहुंचे. भस्म आरती करने के बाद सभी लोग श्री महाकाल लोक गए.
बाबा के दर्शन और भस्म आरती करने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बात की. और कहा कि उन्होंने भारतीय टीम की जीत और देश की उन्नति व तरक्की के लिए बाबा से प्रार्थना की. जब शिखर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो उन्होंने बाबा का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपना आशीर्वाद देने के लिए उनको और उनकी फैमिली को वहां बुलाया.
जब उनसे क्रिकेट वर्ल्डकप को लेकर सवाल पूछा गया तो एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि बाबा महाकाल के लिए वर्ल्ड कप बहुत छोटी चीज है. उनसे देश की तरक्की उन्नति और सब की खुशहाली को लेकर कामना की गई है.