Close

अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना को ऐसे विश किया उनका बर्थडे, शेयर की ये क्यूट फोटो (Akshay Kumar Wishes Wife Twinkle Khanna Happy Birthday With Cute Note, Shares Unseen Photo)

बॉलीवुड सुपरस्टार खिलाड़ी अक्षय कुमार की वाइफ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का आज यानी 29 दिसंबर 2020 को 47वां बर्थडे है. इस ख़ास मौके पर अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना के लिए एक क्यूट मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ ही अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना के साथ एक क्यूट फोटो भी शेयर की है. अक्षय कुमार का ये क्यूट मैसेज उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है और अक्षय कुमार की शेयर की हुई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए, जानते हैं कि आखिर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना के लिए क्या मैसेज लिखा है.

Akshay Kumar and Twinkle Khanna

अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना को ऐसे विश किया उनका बर्थडे
ट्विंकल खन्ना के बर्थडे के ख़ास मौके पर अक्षय कुमार ने वाइफ के लिए एक क्यूट मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अक्षय कुमार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ट्विंकल खन्ना के साथ साइकिलिंग के समय की एक बहुत प्यारी फोटो शेयर की है. फोटो देखकर लगता है, ये फोटो तब ली गई होगी जब ये स्टार कपल साइकिलिंग का लुत्फ़ उठा रहे होंगे. फोटो में ट्विंकल खन्ना की साइकिल में एक खूबसूरत केन की बास्केट भी नज़र आ रही है. दोनों इस फोटो में बहुत खुश नज़र आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने वाइफ ट्विंकल खन्ना की बर्थडे विश करते हुए लिखा है, "ये है ज़िंदगी के सवालिया फैसलों का एक और साल, लेकिन मुझे ख़ुशी है कि मैंने उन सभी को तुम्हारे साथ जीया है. हैप्पी बर्थडे टीना." अक्षय कुमार की ये पोस्ट देखकर समझ आ जाता है कि ट्विंकल खन्ना को प्यार से टीना बुलाते हैं अक्षय कुमार.

https://twitter.com/akshaykumar/status/1343777613140041728

ऐसे शुरू हुई अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की प्रेम कहानी
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ये नाम उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि एक दौर में उनकी 'खिलाड़ी' सीरिज की फिल्में बहुत सफल रही थीं. अक्षय कुमार का स्वभाव उन्हें दिए गए नाम की तरह ही खिलंदड़ किस्म का है. इश्क़ के मैदान में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई चौके-छक्के मारे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन लड़कियों से इश्क़ लड़ाते थे. असल में अक्षय कुमार की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका अफेयर आयशा जुल्का, पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा और रेखा इन 7 हीरोइनों के साथ था. ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बीच अफेयर तब शुरू हुआ, जब दोनों साथ में फिल्म कर रहे थे. बता दें कि कभी राजेश खन्ना के ऑफिस में अक्षय काम मांगने गए थे, तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी ही बेटी के साथ वो प्रेम कर बैठेंगे. अक्षय कुमार इतनी आसानी से शादी के बंधन में बंधने वालों में कहां थे. ख़बरों के अनुसार, ट्विंकल खन्ना ने जब अक्षय से शादी की बात की, तो उन्होंने इनकार कर दिया. लेकिन ट्विंकल उनकी बाकी प्रेमिकाओं की तरह नहीं थी, उन्होंने अक्षय कुमार पर इतना दबाव डलवाया कि उन्हें शादी के लिए राजी होना पड़ा.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत से लेकर अनुष्का शर्मा तक इन 6 खूबसूरत पहाड़ी हसीनाओं ने बॉलीवुड में तोड़ें कामयाबी के सारे रिकॉर्ड, आप भी जरूर होंगे इनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने (Kangana Ranaut To Anushka Sharma These 6 Bollywood Actress Belong From Himachal Pradesh And Uttarakhand)

Akshay Kumar and Twinkle Khanna

शादी के बाद भी जारी था अक्षय कुमार का अफेयर का सिलसिला
शादी के बाद भी खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए. शादी के बाद अक्षय कुमार का दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. जब ट्विंकल खन्ना को इसके बारे में पता चला, तो बात बहुत बढ़ गई. ट्विंकल ने अक्षय को प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया. बाद में अक्षय ने भी प्रियंका से दूर रहने में ही भलाई समझी. इसके बाद अक्षय कुमार इश्क़ के मामले में संजीदा हो गए और अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने लगे. आज आलम ये है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को आयडियल कपल माना जाता है. शायद इसीलिए कहा जाता है कि सुबह का भूला यदि शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते. अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा के साथ भी जुड़ा. इस खबर के आते ही पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गई थी. फिल्म 'खिलाड़ीयों का खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ी थी, लेकिन ये रिश्ता भी बहुत ज्यादा नहीं टिक सका.

यह भी पढ़ें: ये 8 बॉलीवुड फिल्में देखकर आप कभी बोर नहीं होंगे (8 Bollywood Movies That You Won’t Get Bored Watching)

Akshay Kumar and Twinkle Khanna

Share this article