आदित्य धर (Aditya Dhar) की फ़िल्म धुरंधर (Dhurandhar) रिलीज़ हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल (Dhurandhar's box office report) मचा रही है. फ़िल्म ने चार दिन में ही सक्सेस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जो भी फ़िल्म देख रहा है, वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. फ़िल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), संजय दत्त (Sanjay Dutt), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) सहित आर माधवन (R Madhvan) की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. लेकिन फ़िल्म में एक और एक्टर हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में और सोशल मीडिया पर भौकाल मचा रखा है.

हम बात कर रहे हैं अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) की. फ़िल्म में सबसे ज़्यादा इन्हीं की चर्चा हो रही है. खासकर फ़िल्म में उनकी जो डांसिंग एंट्री है, उसने तो सोशल मीडिया पर (Akshaye Khanna's viral dance scene) बवाल काट दिया है. लोग इस गाने पर रील्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं, अक्षय के मूव्स को रीक्रिएट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अक्षय खन्ना ने ऑस्कर जीतने वाली एक्टिंग की है. सोशल मीडिया पर अब अक्षय खन्ना का ये एंट्री सीन वायरल हो गया है. आइए जानते हैं कि इस एंट्री सीन का डांस सीक्वेंस कैसे फिल्माया गया.

फ़िल्म में अक्षय के भाई का किरदार निभानेवाले दानिश ने बताया कि ये डांस दरअसल स्क्रिप्ट का हिस्सा था ही नहीं. ये अक्षय का आईडिया था और उन्होंने ने इसे इम्प्रोवाइज किया. उन्होंने बताया, "हमने ये सीन लेह लद्दाख में शूट किया था. विजय गांगुली इस गाने की कोरियोग्राफी कर रहे थे. आदित्य सर अक्षय को सीन एक्सप्लेन कर रहे थे. तभी अक्षय ने पूछा, क्या मैं डांस कर सकता हूं. आदित्य सर ने कहा जो करना है, करो. बस वो खुद डांस करने लगे. कोई कोरियोग्राफी नहीं. सब खुद किया उन्होंने. पर कमाल कर दिया उन्होंने. शॉट के बाद लोगों ने उनकी इतनी तारीफ की."

धुरंधर में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत (Rahman Dakait) का नेगेटिव किरदार निभाया है जो ऐसा कसाई है कि उसकी हैवानियत देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फ़िल्म में अक्षय ने इतना बढ़िया परफॉर्मेंस दिया है कि लोग डिमांड कर रहे हैं कि उन्हें इस रोल के लिए ऑस्कर मिलना चाहिए. इतना ही नहीं, अक्षय के रोल की तुलना लोग एनिमल के लॉर्ड बॉबी (बॉबी देओल) से कर रहे है.

