आपको बता दें कि इन दिनों टिक टॉक नाम का ऐप आज की युवा पीढ़ी के बीच बेहद लोकप्रिय है. इस ऐप पर लोग अपना अकाउंट बनाते हैं और उस अकाउंट से बॉलीवुड फिल्मों के गाने, डायलॉग पर लिपसिंक करते हैं. कुछ लोग ऐप एप के चलते काफ़ी फेमस हो गए हैं. इनकी फैन फॉलोविंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. टिक टॉक पर फेमस लोगों की फॉलोविंग लाखों करोड़ों में हैं. आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली’ बॉय का डायलॉग ‘धोपतुंगी’ बहुत फेमस हुआ है. इसके डायलॉग के कई मीम भी बने और यह डायलॉग टिक टॉक पर भी काफ़ी लोकप्रिय है.
कई लोगों ने इस डायलॉग का लिपसिंक किया है लेकिन Sanayaashu नाम के अकाउंट को हैंडल करने वाली लड़की के चेहरे के हावभाव भी बिलकुल आलिया भट्ट की तरह हैं. जिसने भी उसका यह वीडियो देखा वो हैरान रह गया. इस लड़की को अब लोग आलिया भट्ट का डुप्लीकेट मानने लगे हैं. देखिये यह वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=NkOdKt9bg_M बता दें कि फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज होगी. मूवी में आलिया के अपोजिट रोल में रणवीर सिंह हैं. दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. मूवी में रणवीर एक रैपर की भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. ये भी पढ़ेंः HBD Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन ने पति अभिषेक को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई (Wifey Aishwarya Wished Her Husband Abhishek Bachchan)