Close

बेटी को जन्म देने के एक महीने बाद जिम लौटी आलिया भट्ट, वर्कआउट सेशन के बाद स्पॉट हुई ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक्ट्रेस (Alia Bhatt Is Back At The Gym A Month After Giving Birth To Daughter, Actress Spotted Post Workout Session)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पिछले महीने ही बेबी गर्ल को जन्म दिया है. बेटी को जन्म देने के एक महीने बाद ही एक्ट्रेस ने जिम में वापसी कर ली है. हाल ही में गंगूबाई कठियावाड़ी एक्ट्रेस अपने वर्कआउट सेशन के बाद योग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुई. स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुई आलिया ऑल ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.   

अपनी पहली बच्ची राहा को जन्म देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट वापस अपने रूटीन पर लौट आई हैं. आलिया ने एक महीने पहले ही बेबी गर्ल को जन्म दिया था. नई मॉम की ज़िम्मेदारियों से थोड़ा सा ब्रेक लेते हुए आलिया आज एक्ट्रेस मुंबई में सेलिब्रिटी योग ट्रेनर अंशुका परवानी के स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुई.

आलिया भट्ट जैसे ही स्टूडियो से बाहर निकली पैपरज़ियों ने तुरंत उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. आलिया ने अपनी कार में बैठने से पहले पैपराजी को अभिवादन किया. वर्कआउट रूटीन के लिए आई आलिया इस दौरान ब्लैक आउटफिट में नज़र आई. इस दौरान वे पोस्ट प्रेग्नेंसी और वर्कआउट ग्लो को फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आई.

आलिया अक्सर अपनी फिट और हेल्दी लाइफस्टाइल का श्रेय योग को देती हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस अपने चाहने वालों को मोटीवेट करने के लिए अपने वर्कआउट रूटीन से स्निपेटस पोस्ट करती रहती हैं.

वर्कआउट लुक की बात करें, आलिया लूज़ वी-नेक टीशर्ट और बॉडीकॉन फिटिंग वाली टाइटस पहने हुए दिखी. साथ ही एक्ट्रेस ने ब्लैक और ग्रे कलर की फुल स्लीव वाली हूडी पहनी हुई थी. जिसका ज़िप खुला हुआ था. एक्ट्रेस ने बालों का लो बन बनाया हुआ है.

पैरों में ग्रीन ऑन सैंडल पहने हुए हैं. एक्ट्रेस ने बिलकुल भी मेकअप नहीं किया हुआ है. उनके चेहरे पर ग्लो साफ़ नज़र आ रहा है. आलिया का ये वर्कआउट लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Share this article