राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मि. एंड मिसेज माही (Mr. & Mrs. Mahi) के प्रमोशन में बिजी हैं और लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों पैन इंडिया जोर शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अब मि. एंड मिसेज माही फिल्म के प्रमोशन के लिए शिव जी की नगरी काशी, बनारस पहुंचे (RajKummar Rao, Janhvi Kapoor Visit Kashi) हैं, जहां वो पूरी तरह भक्ति में लीन आए. दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
बनारस पहुंचकर राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर सबसे पहले पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट परिसर पहुंचे और वहां से स्टूडेंट्स से मुलाकात की. उन्हें देखते ही स्टूडेंट्स खुशी से पागल हो गए. एक्टर्स ने इस मौके पर वहां मौजूद लोगों से फिल्म के बारे में बातें की और उनके सवालों के जवाब दिए.
इसके बाद दोनों बनारस के गंगा घाट पहुंचे और नाव में बैठकर अस्सी घाट (RajKummar Rao, Janhvi Kapoor Visit Ganga Ghat) घूमे. इस मौके पर बनारस की खूबसूरती राजकुमार और जाह्नवी दोनों को खूब भाई. दोनों ने यहां की लस्सी का भी लुत्फ भी उठाया.
इसके बाद दोनों दोनों वाराणसी के गंगा घाट गए और दशाश्वमेध पर गंगा आरती (Rajukmar Rao-Janhvi Kapoor Perform Ganga Arti In Varanasi) में शामिल हुए. इस दौरान दोनों पूरी तरह भक्ति में लीन दिखे. जब दोनों ने अपने हाथों से गंगा आरती की तो पूरा वातावरण हर हर महादेव के नारे से गूंज उठा. लुक की बात करें तो इस दौरान जाह्नवी कपूर ने ब्लू रंग की साड़ी पहनी हुई थी. बालों में गजरा, कानों में लंबे झुमके, चेहरे पर सादगी भरी मुस्कान लिए जाह्नवी के इंडियन लुक ने सभी का दिल जीत लिया. वहीं राजकुमार राव ने व्हाइट रंग का शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ था.
गंगा आरती के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जाह्नवी ने कहा कि यहां आने के बाद इस शहर के बारे में जैसा सुना था वैसा ही पाया. यह शहर और यहां के लोग बेहद लाइव हैं. वहीं राजकुमार राव ने कहा कि वह कई बार काशी आ चुके हैं. इस शहर के प्रति उनकी अपार आस्था है.
शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'मिस्टर एंड मिसेज माही' 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी शरण शर्मा और निखिल मेहरोत्रा की लिखी गई है. जी स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और जी स्टूडियोज का बनाई है.