Close

चोरी छिपे तस्वीर क्लिक किए जाने पर भड़कीं आलिया भट्ट: अनुष्का, अर्जुन, करण समेत कई सेलेब ने किया आलिया को सपोर्ट, बोले- शर्मनाक है ये (Alia Bhatt lashes out at paparazzi over private pics: Anushka-Arjun to Karan Johar many B-town celebs slam media portals)

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों पोस्ट प्रेग्नेंसी ट्रांसफार्मेशन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. डिलीवरी के बाद आलिया ने काम पर वापसी कर ली है और पार्टीज इवेंट्स में भी स्पॉट की जाने लगी हैं और अपने फिट और चार्मिंग लुक की सबको हैरान कर दिया है. वहीं बीते दिन एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हो गया कि उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये अपना गुस्सा (Alia Bhatt lashes out over private pics) भी निकाला है.

दरअसल एक पोर्टल ने आलिया की चोरी छिपे अलिया के लिविंग रूम की तस्वीरें क्लिक करके शेयर की थीं, जिसे देखने के बाद आलिया भड़क (Alia Bhatt blasts at paparazzi) गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुनाई और उनके प्राइवेसी में एंट्री के लिए पुलिस तक को गुहार लगा दी.

आलिया ने कल ये मुद्दा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उठाया. उन्होंने अपनी वो फोटो, जो उन्हें बताए बिना उनके घर से क्लिक की गई थी, को शेयर करते हुए लिखा, "क्या ये कोई मज़ाक है? मैं एक आम दोपहर की तरह अपने लिविंग रूम में थी. तभी लगा कि कोई मुझे देख रहा है. मैंने देखा कि बगल वाली बिल्डिंग की छत पर दो आदमी बैठे थे. उनके पास कैमरा था जो मेरी तरफ ही मुड़ा हुआ था. किस दुनिया में इसे सही माना जा सकता है. ये किसी की प्राइवेसी में बेहूदा दखल है. एक लाइन होती है जिसे आप कतई क्रॉस नही कर सकते और यहां सारी लाइनें क्रॉस कर दी गई." आलिया भट्ट ने अपनी स्टोरी में मुंबई पुलिस को भी टैग किया.

जैसे ही आलिया ने ये पोस्ट शेयर किया, कई बॉलीवुड सेलेब उनके सपोर्ट में सामने आ गए. सबसे पहले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने लिखा, "शर्मनाक… यह आज एक ऐसी चीज हुई है, जहां पर हर लिमिट को क्रॉस कर दी गई. अगर कोई महिला अपने घर में सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती तो आपने सारी हदें पार कर दी." अर्जुन ने भी मुंबई पुलिस को टैग कर लिखा कि ये घटना स्टॉकिंग से कम नहीं है.

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी इस मामले में अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा, "ये लोग ऐसा पहली बार नही कर रहे हैं. दो साल पहले हमने इन्हें इसी वजह से कॉल आउट किया था. इन्हीं लोगों ने मेरी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जबकि हम लोगों ने मना किया था और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को कहा था. आप सोचेंगे कि उसके बाद ये लोगों की प्राइवेसी को लेकर सम्मानजनक हो गए होंगे. बिल्कुल बेहूदा. हमारी लगातार रिक्वेस्ट के बाद यही लोग हमारी बेटी की फोटो को शेयर कर रहे थे."

आलिया को अपनी बेटी कहने वाले करण जोहर (Karan Johar)/का भी इस मामले में गुस्सा फूटा. उन्होंने आलिया को सपोर्ट करते हुए लिखा- "इस बात के लिए कोई क्लैरिफिकेशन नहीं है. यह बहुत ही घटिया हरकत की गई है. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का हर शख्स मीडिया और और पैपराजी को अकमोडेट करता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप किसी की जानकारी के बिना ही उसकी तस्वीरें शूट करने लगें. इसकी एक लिमिट होती है. कोई अपने घर में सुरक्षित महसूस कर सके, उसे इतना तो राइट है. यह बात एक्टर्स और सेलिब्रिटीज की नहीं, बल्कि बेसिक ह्यूमन राइट के बारे में है."

जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor)ने भी इस मामले की जमकर निंदा की है. उन्होंने लिखा, "यह बहुत ही गलत और घटिया हरकत है. इन लोगों को मैंने भी कई बार मना किया, फिर भी यह मेरी बिना इजाजत के शूट करते हैं. मैं जब जिम के अंदर होती हूं तो मुझे शीशे में से देखते हैं और फोटोज क्लिक करते हैं. कुछ जगहें प्राइवेट होती हैं, कम से कम वहां तो ये हरकतें नहीं करनी चाहिए. मैं समझती हूं कि यह आपके काम का हिस्सा है पर आपको समझना होगा कि आपसी सहमति से चीजें होती हैं. हम पब्लिक फिगर हैं, आपका भी अपना काम है, पर यह नहीं कि आप कहीं पर भी हमें शूट करने लगें. बिना सहमति के अगर आप किसी के प्राइवेट स्पेस में आकर इस तरह दखलअंदाजी करते हैं तो यह गलत है."

और भी कई सेलेब्स ने आलिया और अन्य स्टार्स की निजी जिंदगी में जबरदस्ती लोगों के घुसने पर गुस्सा जताया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आलिया भट्ट से बातचीत की है और एक्ट्रेस अगर चाहेंगी तो उस पोर्टल के खिलाफ एक्शन ले सकती हैं.

Share this article