इन दिनों बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी एक्ट्रेसेस (tv actress) न सिर्फ़ अपने ऑन स्क्रीन लुक्स के लिए पसंद की जाती हैं, बल्कि वो अपने प्रेग्नेंसी वॉर्डरोब (maternity style) को लेकर भी खूब सुर्ख़ियां बटोरती हैं. उनके मैटरनिटी फ़ोटोशूट्स काफ़ी वायरल (viral) होते हैं और ये एक्ट्रेसेस भी अपना बेबी बंप (baby bump) बड़ी अदा से फ़्लॉन्ट (flaunt) करती नज़र आती हैं. सोनम कपूर के बाद अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हैं बॉलीवुड कि नू मॉम टु बी (mom to be) और वो पहले ही अपने स्टाइल को लेकर पॉप्युलर हो चुकी हैं.
इन दिनों आलिया अपनी अप कमिंग फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में काफ़ी बिज़ी हैं और वो अपने पति रणबीर कपूर संग फ़िल्म प्रचार में लगी हुई हैं. पिछले दिनों ब्राउन शर्ट ड्रेस में और फिर पिंक ट्रांसपेरेंट टॉप में आलिया ने काफ़ी लाइम लाइट चुराई लेकिन अब एकदम हटकर आलिया ने स्टाइलिंग की है जो उनके अब तक के सभी लुक्स पर भारी है.
आलिया फ़िल्म प्रमोशन के लिए बॉम्बे आईआईटी पहुंचीं और उनका इस मौक़े के लिए जो लुक था वो वाक़ई एकदम कूल और स्वैग से फुल था. एक्ट्रेस ने लूज़ डेनिम को लाइट ब्राउन लूज़ शर्ट के साथ पेयर किया था. उनकी बेल बॉटम पैंट पर ओवर साइज़्ड पॉकेट्स थे और आलिया ने अपने इंस्टा पेज पर पिक्चर्स पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है- आईआईटी बॉम्बे… हम आ रहे हैं… प्रमोशन्स का शुक्रिया, कम से कम मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं भी IIT में आई थी (एक घंटे के लिए). ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हमेशा की तरह आलिया का मेकअप एकदम नेचुरल और मिनिमल था.
सोशल मीडिया पर आईआईटी के प्रमोशन के दौरान का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आलिया अपनी ही फ़िल्म का केसरिया तेरा इश्क़ गाती दिखीं. इस दौरान रणबीर कपूर भी उनके साथ थे जो लगातार आलिया को ही निहार रहे थे. फैंस इस वीडियो को काफ़ी पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि रणबीर जिस तरह से आलिया को निहार रहे हैं, बेहद प्यारा है ये… फैंस कह रहे हैं कि रणबीर को देखो वो किस तरह आलिया को देख रहे हैं, वो अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे… आलिया की सिंगिंग भी फैंस को खूब पसंद आ रही है. फैंस उनके जज़्बे को भी सलाम कर रहे हैं कि प्रेग्नेंसी में भी वो बहुत मेहनत कर रही हैं.
https://www.instagram.com/reel/ChxCy5JKENf/?igshid=ZDYzZTNjNWY=
इतना ही नहीं फैंस आलिया के लुक और स्टाइल पर भी फ़िदा हैं और उनको गॉर्जियस… ब्यूटीफुल कहकर हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं… ब्रह्मास्त्र 9 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है और देखना है कि बॉयकेट के ट्रेंड में ये पार उतर पाती है या नहीं.