Close

ठीक है अमिताभ बच्चन की तबियत; ब्लॉग पर तस्वीरों के जरिए बिग बी ने दी अपनी सेहत की जानकारी (Amitabh Bachchan’s health is OK; Big B gave information about his Health through Pictures on the Blog)

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखकर अपने फैंस को चिंता में दाल दिया था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और वे सर्जरी करवाने जा रहे हैं. इसके बाद से उनके फैंस उनकी तबियत को लेकर काफी परेशान हो गए थे. लेकिन ताजा ख़बरों की माने तो बिग बी की तबियत बिलकुल ठीक है और बिग बी अपने घर पर आराम कर रहे हैं. है;हालाँकि ये साफ़ पता नहीं चल पाया है कि उन्हें क्या हुआ था और किस वजह से उनकी सर्जरी होनी थी या होने वाली है. लेकिन सूत्रों की माने तो अमिताभ बच्चन ने कैटेरेक्ट का ऑपरेशन करवाया है। और अब उनकी तबियत बिलकुल ठीक है अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर फिर कुछ तस्वीरें पोस्ट कर अपने फंस का उनकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया. बिग बी ने जो तस्वीरें अपने ब्लॉग पर पोस्ट की हैं उससे साफ़ पता चलता है कि उनकी आँखों की सर्जरी हुई है.उनकी आँखों के आसपास पट्टियां लगी हुईं हैं और आँखों के नीचे कुछ लाइन्स हैं. लेकिन अभी तक कहीं से भी उनके स्वास्थ्य की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग

अपने ब्लॉग पर अमिताभ बच्चन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमे से कुछ तस्वीरों में वे अपनी आँखों पर जोर देते नज़र आ रहे हैं जिससे पता चलता है की उनकी आँखों में परेशानी है. खबरों की माने तो अमिताभ बच्चन ने कैटरेक्ट (मोतियाबिंद ) का ऑपरेशन करवाया है.जिसमे चिंता की बात नहीं हैं उनका ऑपरेशन सफल रहा. अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट और अपने सोशल ब्लॉग पर तस्वीरें शेयर कर अमिताभ स्वास्थ्य का इशारा दिया है कि अब वे बिल्कुल ठीक हैं.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग

अपने ब्लॉग पर अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को उनकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा है लेकिन बात है कि ब्लॉग में बिग बी ने जो तारीख लिखी है वो दो दिनों की है. ब्लॉग में 28 फरवरी और 1 मार्च का जिक्र है.

Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग
Amitabh Bachchan
फोटो सौजन्य:अमिताभ ब्लॉग

अमिताभ बच्चन ने एक दिन पहले अपने ब्लॉग और इंस्टग्राम अकॉउंट पर अपनी तबियत के बारे में लिखकर लोगों को चिंता में डाल दिया था लेकिन अब ख़बरों की माने तो बिग बी की तबियत ठीक है और अब वे अपने घर पर आराम कर रहे हैं.

Share this article