'बिग बॉस 14' और ‘यह है मोहब्बत’ फेम अली गोनी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ हमेशा कनेक्टेड रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही अपनी और गर्लफ्रेंड जैस्मिन की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. लेकिन अब कुछ ऐसा हो गया है कि अली गोनी ने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया है. ट्विटर छोड़ने से पहले एक्टर ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि वो फिलहाल बहुत गुस्से में हैं. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
ट्विटर छोड़ने की वजह बताते हुए अली गोनी ने लिखा कि वे उनकी बहन इल्हाम गोनी को ट्रोल किए जाने से आहत हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बहन पर कुछ लोग भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे थे. एक भाई होने के नाते उन्हें ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं था, इसलिए उन्होंने ट्विटर से ब्रेक लेने का फैसला किया है.
ट्विटर डिलीट करने से कुछ देर पहले अली गोनी ने ट्वीट किया,“ कुछ अकाउंट देखे, जो मेरे बहन के लिए गाली गलौज वाली भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे और नेगेटिव बातें कर रहे थे. मैं अक्सर कई बातों को नज़रअंदाज़ करता हूं, लेकिन यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता. यहां मेरे परिवार को घसीटने की हिम्मत मत करो. मैं अभी बहुत गुस्से में हूं मैं अपना अकाउंट डिलीट कर रहा हूं.”
इसके कुछ मिनट बाद ही एक्टर ने ट्विटर पर कहा,“ मैं ट्विटर से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले रहा हूं. मेरे लोगों को बहुत सारा प्यार.”
अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन ने उन्हें सपोर्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मैं न तो किसी को दोष दे रही हूं और न ही किसी को गलत समझ रही हूं. बस आप सभी से रिक्वेस्ट है कि पॉजिटिव और शांत रहें. जब हम भद्दी बातों का जवाब नहीं देते हैं, तो खुद खत्म हो जाती हैं. अगर आप मुझसे प्यार करते हो तो प्यार करोगे, सिर्फ प्यार."
बता दें कि अली गोनी अपनी फैमिली से बहुत प्यार करते हैं, खासकर अपनी बहन से और उनके बार में एक शब्द भी गलत बर्दाश्त नहीं सकते. इसी वजह से उन्होंने ये स्टेप भी उठाया है. अली गोनी के फैंस भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और कइयों ने तो कहा है कि आपको इस तरह के लोगों की बातों पर रिएक्ट ही नहीं करना चाहिए.