- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
अंबानी की बिटिया इस दिन बनेंगी द...
Home » अंबानी की बिटिया इस दिन बने...
अंबानी की बिटिया इस दिन बनेंगी दुल्हन, जानिए इस शाही शादी की पूरी डीटेल (Ambanis-Piramals Make Official Announcement Of Isha Ambani-Anand Piramal’s Wedding, Details Inside)

इन दिनों सेलेब्रिटीज़ की शादी व सगाई की न्यूज़ एक के बाद एक सुनने को मिल रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही दीपिका और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की डेट अनाउंस की थी. सब इसी का इंतज़ार कर रहे थे, कि एक और शाही शादी की डेट अनाउंस हो गई. जी हां हम बात कर रहे हैं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद परिमल (Anand Piramal) की शादी (Wedding) की. मुकेश अंबानी ने अपनी बिटिया की शादी की डेट की घोषणा कर दी है.
देश की सबसे शाही शादियों में से एक ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर 2018 को होनेवाली है. इसकी आफिशियल अनाउंमेंट करते हुए अंबानी ग्रुप ने बताया,” हमें यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि ईशा और अानंद परिमल की शादी श्री मुकेश अंबनी और श्रीमती नीता अंबानी के घर मुंबई में 12 दिसंबर 2018 को परिवारवालों और क़रीबी दोस्तों की उपस्थिति में होगी. शादी से पहले अंबानी और पीरामल फैमिली अपने दोस्तों के लिए डिनर ऑर्गनाइज करेगी जो उदयपुर में होगा. डिनर पार्टी के थीम में राजस्थान कल्चर को ध्यान में रखकर तैयारियां की जाएंगी. बता दें कि इस बयान को जारी करने से पहले मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और कोकिलाबेन सिद्धीविनायक मंदिर पहुंचे थे.”
आपको याद दिला दें कि ईशा और आनंद परिमल की सगाई इटली के लेक कोमो में सितंबर के महीने में हुई थी, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे शामिल
हुए थे.