अमिताभ ने फिल्म से जुड़े प्रोड्यूसरों से गुज़ारिश करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि ' प्लीज़...प्लीज़...प्लीज़... यूटीवी और डिज़नी... जिनके पास भी यह फिल्म है, वार्नर्स, जो भी... इस फिल्म को रिलीज़ कर दीजिए. इसमें काफी कड़ी मेहनत की गई है...क्रिएटिविटी की हत्या मत कीजिए'.
https://twitter.com/SrBachchan/status/977616637766455296
बता दें कि फिल्म 'शूबाइट' को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था, लेकिन परसेप्ट पिक्चर ने जब इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया तो वो इस फिल्म को यूटीवी के पास ले गए. जिसके बाद परसेप्ट पिक्चर कंपनी ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए यूटीवी के खिलाफ मुकदमा दायर किया, हालांकि बाद में इसे खारिज कर दिया गया. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा सारिका, दीया मिर्ज़ा, जिमी शेरगिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों ने काम किया है.
यह भी पढ़ें: Wedding Bells: जीनिवा में होगी सोनम और आनंद की शादी? पिता अनिल कपूर पर्सनली फ़ोन करके कर रहे हैं लोगों को इन्वाइट
Link Copied
