Close

तलाक की खबरों के बीच राजीव सेन ने पत्नी चारू असोपा संग शेयर की प्यारी तस्वीर, फैंस बोले- हमेशा ऐसे ही साथ रहो, बेटी की ख़ातिर अपने मतभेद मिटा दो… (Amid divorce News, Rajeev Sen Shares Happy Picture With Wife Charu Asopa, Fans Say- Sort Differences For The Sake Of Little Angel)

चारु असोपा (Charu asopa) और सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) के बीच तलाक़ (divorce) लगभग तय माना जा रहा था. दोनों ने कुछ ही दिनों पहले एक-दूसरे पर काफ़ी गंभीर आरोप लगाए थे. राजीव ने चारु पर पहली शादी छुपाकर धोखा देने का इलज़ाम लगाया था तो वहीं चारु ने भी कहा था कि झूठ फैलाया जा रहा है, अब इस शादी में कुछ नहीं बचा है.

हाल ही में चारु ने बेटी का नाइन मन्थ बर्थडे भी मनाया था, इसी बीच अब राजीव ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी चारु के साथ एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है जो तेज़ी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देख एक तरफ़ फैंस ख़ुश भी हैं और कन्फ़्यूज़ भी. वो ये मानकर चल रहे हैं कि दोनों के बीच अब सब ठीक हो गया है और दोनों साथ-साथ हैं.

राजीव में फ़ोटो के साथ एक गुलाब के फूल का ईमोजी भी शेयर किया है. फैंस इस पिक्चर्स पर कमेंट कर रहे हैं और वो कह रहे हैं कि आप दोनों एक साथ परफेक्ट कहते हो. एक यूज़र में कहा कि भगवान आपको ख़ुश रखे. उम्मीद है कि आप दोनों ने अपनी प्यारी सी एंजेल की ख़ातिर और अपनी ख़ातिर भी अपने मतभेद मिटा दिए होंगे.

अन्य ने लिखा- मैच्योर हो जाओ. मतभेद सबमें होते हैं. ये ज़िंदगी के पाठ हैं जो सभी को पढ़ने होते हैं और आप दोनों को एक-दूसरे को भी पढ़ना होगा. बाकी यूज़र्स भी बेहद ख़ुश हैं और कह रहे हैं कि आप दोनों बेस्ट पेयर हो…. प्लीज़ अलग मत होना… दोनों साथ ही अच्छे लगते हो… हम ख़ुश हैं कि आप फिर से साथ हो. बता दें कि कुछ रोज़ पहले राजीव में चारु की तारीफ़ भी की थी.

राजीव और चारु की शादी साल 2019 में हुई थी लेकिन शादी के बाद से ही इनके रिश्ते बनते-बिगड़ते रहे. इस बीच दोनों को एक बेटी भी हुई ज़ियाना. ये पिक्चर देख कर उम्मीद कर रहे हैं कि शायद ये फिर साथ आ जाएं.

हालांकि कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि ये सब क्या नाटक है… पैसों और पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करते हैं ये लोग…

Share this article