मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की हेडलाइन बन रही है. इसमें कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं. लेकिन मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर दोनों को मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट किया गया, लेकिन अलग-अलग.
मुंबई एयरपोर्ट पर अर्जुन कपूर ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट हुए. अपने लुक को एक्टर मैचिंग कैप से कंप्लीट किया. वहीं दूसरी तरफ मलाइका अरोड़ा ने अपने एयरपोर्ट लुक को नेवी ब्लू ब्लेजर, ग्रे पैंट, मैचिंग एक्सेसरीज और स्टाइलिश ग्रीन बैग से कंप्लीट किया.
एयरपोर्ट पर स्पॉट होने से पहले आज सुबह मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टा ग्राम स्टोरी पर अपनी एक शेयर की थी. इस इंस्टा स्टोरी में एक जबरदस्त ट्विस्ट महसूस हुआ.
इस क्रिप्टिक नोट में एक्ट्रेस ने लिखा- हर मुस्कुराहट, हर प्यारा शब्द, दयालुता से भरे हर काम का प्रतिबिंब होता है आपकी सोल की खूबसूरती. हैपी मॉर्निंग.
एक्ट्रेस के इस कैप्शन पर फैंस अपना प्यार बरसा रहे है और उनकी इस नोट को फैंस मलाइका और अर्जुन के रिलेशन का दोबारा उनका रियूनियन समझ रहे हैं.
ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस स्पेन के मैरबेला में वेकेशन बिताने के लिए अकेले गई थीं. जहां से एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को अपडेट दिया था.
इन तस्वीरों में मलाइका बीच एंजॉय करते हुए और वहां के लोकल क्यूजिन लुत्फ लेते हुए दिखाई दे रही हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस मिस्ट्री मैन की ब्लर फोटो के साथ नज़र रही है.
एक्ट्रेस की इस फोटो ने अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप की अफवाह को और हवा दे दी.
बता दें की न तो मलाइका अरोड़ा ने अपने ब्रेकअप की अफवाह पर कुछ कहा अर्बन ही अर्जुन कपूर ने कोई बयान दिया है.