इन दिनों मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में गणपति बप्पा की जय-जयकार हो रही है. हर तरफ गणेशोत्सव का उत्साह है. मुंबई में लालबाग के राजा ( Lalbaugcha Raja) बहुत लोकप्रिय हैं. लालबाग के गणपति का दर्शन करना मानो हर भक्त की पहली ख़्वाहिश होती है. मुंबई में सबसे ज़्यादा भीड़ लालबाग के राजा को देखने के लिए उमड़ती है. आम लोग हों, उद्योगपति, राजनेता या बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ हर कोई लालबाग के राजा के दर्शन करने ज़रूर पहुंचते हैं. अंबानी परिवार के साथ जब अमिताभ बच्चन भी लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे, तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. अमिताभ बच्चन के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे. अंबानी परिवार की बात करें, तो मुकेश अंबानी, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और श्लोका मेहता भी लालबाग के राजा के दर्शन करते नज़र आए. बिग बी अमिताभ बच्चन की भगवान गणेश में अटूट श्रद्धा है. अमिताभ बच्चन अक्सर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भी भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंच जाते हैं.
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में भी मनाई गई गणेश चतुर्थी
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में भी गणेश चतुर्थी मनाई गई और मुकेश अंबानी के घर पर भी कई सेलिब्रिटीज़ भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचे. गणेश चतुर्थी के अवसर पर नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी पारंपरिक लहंगे में नज़र आईं और मां-बेटी दोनों ही बहुत खूबसूरत लग रही थीं. अंबानी के घर एंटीलिया में भगवान गणेश के दर्शन करने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, रणबीर कपूर, अर्जन रामपाल, विकी कौशल, सिद्धार्थ रॉय कपूर, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, रेखा, माधुरी दीक्षिक, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, विद्या बालन, करिश्मा कपूर, आथिया शेट्टी, नील नितिन मुकेश और उनका परिवार आदि कई सेलिब्रिटीज़ आए थे. आप भी देखें पिक्चर्स: