Close

PHOTOS: नातिन नव्या के साथ टहलने निकले अमिताभ, देखें नव्या के कुछ और दिलचस्प पिक्स (Amitabh Bachchan and his granddaughter go on a stroll)

  हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ अपने जूहू स्थित घर जलसा के आस-पास टहलने निकले तो फैन्स ने उन दोनों को घेर लिया और उनके ख़ूब फोटोज़ निकाले. ये पिक्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. अमिताभ का ऑटोग्राफ़ भी लिया. अभिताभ ने पूरे टाइम नव्या नवेली नंदा का हाथ पकड़े रखा था. अमिताभ के फैन्स ने नव्या का भी स्वागत किया. तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि नव्या भी फैन्स के अटेंशन को ख़ूब इंजॉय कर रही हैं. https://www.instagram.com/p/BaBYDX4jQat/?taken-by=navya__nanda https://www.instagram.com/p/BaBZB2BD0yU/?taken-by=navya__nanda   [amazon_link asins='B075LTSTJ9,B00SKKZZHU,B0728936P1,B01F38UBKW,B01N6QIU2N,B01NBR7RSE' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5063f772-ad7f-11e7-be9b-65b4936ea66f'] ग़ौरतलब है कि नव्या सोशल मीडिया पर काफ़ी एेक्टिव हैं. वे अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने ग्रैंडपैरेंट्स के साथ के पिक्स पोट करती रहती हैं. नव्या अपनी नानी जया बच्चन और नाना अमिताभ के बहुत क़रीब हैं और वे समय-समय पर उनके साथ गुज़ारे पलों के पिक्स पोस्ट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके पिक्स उनके फैंन्स के बीच बेहद लोकप्रिय हैं और एेसा लगता है कि वे अभी से ही सोशल मीडिया की मास्टर बन गई हैं. आपको बता दें कि नव्या में स्कूल की शिक्षा विदेश में ली हैं. एक बार के एक मशहूर पत्रिका में नानी और मां के साथ कवर पर भी आई थीं. https://www.instagram.com/p/BZxKmJ5D0jP/?taken-by=navya__nanda https://www.instagram.com/p/BZdLUg_jEBw/?taken-by=navya__nanda https://www.instagram.com/p/BZaS1D0DVwM/?taken-by=navya__nanda [amazon_link asins='B00S9JD1OQ,B014UMW3OO,B071D1J7YH,B073WCJZJ3,B071JS54SN,B015SHBUN0' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='9d0a020b-ad7f-11e7-9123-43f824bfc288'] https://www.instagram.com/p/BZNeTiWjN8M/?taken-by=navya__nanda https://www.instagram.com/p/BYaQloJjGtK/?taken-by=navya__nanda कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि नव्या बॉलीवुड  ज्वॉइन करनेवाली हैं, लेकिन नव्या की मां यानी अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा से इससे इंकार कर दिया था. एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा था कि वे नहीं चाहतीं कि नव्या बॉलीवुड ज्वॉइन करें क्योंकि एेक्टर की लाइफ़ से जुड़े प्रेशर को हैंडल करना आसान नहीं होता.  देखा जाए तो नव्या में स्टार बननेवाले सारे गुण मौजूद हैं. अब देखना यह है कि वे अपनी मां की तरह फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने का फ़ैसल करती हैं या फिर नानू और मामा की तरह ग्लैमर इंडस्ट्री को गले लगाती हैं. यह भी पढ़ेंः Fresh! ‘पद्मावती’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, रणवीर सिंह छाए ट्रेलर में    [amazon_link asins='B00J58MFBU,B014UZE4BQ,B014UZUCQC,B00KVBUTNG,B00KVBVBV0,B00IJBBXPI' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='e477fcca-ad7f-11e7-a0e3-07f1444b6f92']    

Share this article