अमिताभ ने श्वेता के बचपन की और अभी की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक समानता बताई है. समानता बताते हुए अमिताभ ने लिखा है कि 'मैं तब भी श्वेता का हाथ पकड़े हुए था और अब भी...और मैं अपनी पहली संतान के लिए ये हमेशा करूंगा.' अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर दोनों के बीच एक ख़ास बॉन्डिंग देखने को मिलती है. आप भी देखिए बेटी श्वेता और पिता अमिताभ की कुछ ख़ास तस्वीरें.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: पहले करते थे चौकीदारी, अब एक फिल्म के लिए 6 करोड़ लेते हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी
Link Copied
