अमिताभ ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी बेटी श्वेता की बहुत सुंदर पिक शेयर की, जिसे देखकर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अमिताभ ने बिफोर और ऑफ्टर के दो पिक्स शेयर किए. जिनमें वे अपनी बेटी के साथ नज़र आ रहे हैं. पहली एक पुरानी पिक है, जिसमें युवा अमिताभ श्वेता के कपड़े ठीक कर रहे हैं. पिक्चर को देखकर लगता है कि या तो स्वीमिंग पूल में नहाने के लिए कपड़े निकाल रहे हैं या नहाने के बाद कपड़े पहना रहे हैं और दूसरी पिक हाल-फिलहाल की लगती है. जिसमें अमिताभ और श्वेता कोई बात शेयर करके हंस रहे हैं. अमिताभ ने पिक शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “एक दिन ऐसी थी, और पता ही नहीं चला कब … ऐसी हो गयी !”

ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब अमिताभ ने सोशल मीडिया पर बेटी के लिए प्यार जताया है. इसके पहले भी वे श्वेता के बचपन की पिक्स शेयर करके अपनी भावनाएं प्रकट करते हैं.
इस पिक्चर को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि जो वो आपके जैसे एक्सप्रेशन्स देती है.
यह पिक्चर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा कि मैंने कल भी उसका हाथ पकड़ा था और आज भी उसका हाथ पकड़े हुए हूं. श्वेता मेरी पहली औलाद है.
श्वेता ही नहीं, अपने बेटे अभिषेक के लिए भी प्यार जताने में अमिताभ बच्चन कभी पीछे नहीं हटते. कुछ दिनों पहले ही अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, कि जब वो सिर्फ़ आपके जूते ही नहीं पहनता, बल्कि बैठने के लिए उतनी कुर्सियां भी लेता है तो समझ जाइए कि अब वो सिर्फ बेटा नहीं, बल्कि आपका दोस्त भी है.''
काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास बहुत से इंट्रेस्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं. हाल ही में उन्होंने रूमी जाफरी की फिल्म चेहरे की शूटिंग पूरी की है और आजकल वे आयुष्मान खुराना स्टारर गुराबो सिताबो की शूटिंग कर रहे हैं. वे आयन मुखर्जी के ब्रह्मास्त्र में भी नज़र आनेवाले है. इसके अलावा वे एक साउथ इंडियन फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy में भी काम करनेवाले हैं.
ये भी पढ़ेंः सुष्मिता सेन का फिर हुआ ब्रेकअप? बॉयफ्रेेंड ने कही ये बात (Is Everything Not Well Between Sushmita Sen And Rohman Shawl?)
Link Copied
