आज से देशभर में नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है. इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस को कैसे भूल सकते हैं. स्टार्स ने अपने चाहनेवालों को सोशल मीडिया पर नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं.
देशभर में नौ दिनों तक चलनेवाले देवी दुर्गा का त्योहार आज से शुरू हो गया है. इस शुभ मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने स्पशल मीडिया पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, बंगाली बाला सुष्मिता सेन, अनुपम खेर सहित अनेक सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर देवी दुर्गा की तस्वीर शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.
सुष्मिता सेन
नवरात्रि के पहले दिन पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी है. इस पोस्ट को सुष्मिता ने अपनी बेटी को टैग करते हुए कैप्शन लिखा, "सुभो देवी पक्ष... दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं! और आपको और आपके सभी प्रियजनों को नवरात्रि की शुभकामनाएं !!! मैं आप लोगों से प्यार करती हूं."
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अपने प्रसंशकों को दुर्गा पूजा पर बधाई संदेश दिया है.
हेमा मालिनी
अभिनेत्री-राजनेता हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर देवी दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुआ कैप्शन लिखा , "शुभ नवरात्र! आज से शुरू हो रहे हैं... ...ये पवित्र दिन हम सभी के लिए फलित, शांति और खुशियां लाएँ. नवरात्रि की शुभकामनाएँ!".
संजय दत्त
फिल्म मेकर मधुर भंडारकर
अन्य सेलेब्स ने भी नवरात्रि के पहले दिन फैंस को शुभकामनाएं दी.
अनुपम खेर
परेश रावल
करणवीर शर्मा