रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की अपनी लवलेडी राधिका मर्चेंट के साथ सगाई हो गई है. अनंत और राधिका की सगाई राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में हुई. हाल ही में अनंत और राधिका की सगाई की तस्वीर सामने आई है.
अंबानी परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है. रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ हो गया है. हाल ही में कपल के रोका सेरेमनी की तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों में कपल बहुत ही खुश नज़र आ रहा है.
अनंत और राधिका के रोका सेरेमनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये सेरेमनी राजस्थान के श्रीनाथ मंदिर में हुई.
अनंत और राधिका के रोका सेरेमनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये सेरेमनी राजस्थान के श्रीनाथ मंदिर में हुई. सगाई के बाद कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध जायेगा। लेकिन फिलहाल अभी तक कपल की शादी की कब होगी,इसके बारे में कोई खबर सामने नहीं है
बता दें कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट काफी एमी से एक दूसरे को जानते हैं. अक्सर अंबानी परिवार के फैमिली फंक्शन और इवेंट में राधिका मर्चेंट को देखा जाता है.
जानकारी के लिए बता दें कि राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. मुंबई में पढाई पूरी करने के बाद राधिका ने न्यूयॉर्क से पॉलिटिक्स और इकॉनोमिक्स की पढ़ाई की. साल 2017 राधिका ने इसप्रावा टीम को एक सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की.