स्टूडेंट ऑफ द ईयर2 से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली अनन्या पांडे के आज लाखों फॉलोवर्स हैं. डेब्यू फिल्म के बाद अनन्या कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ पति पत्नी और वो में नज़र आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की और अनन्या के काम को काफ़ी सराहा भी गया. अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स के अलावा अनन्या पांडे अपने स्टनिंग लुक्स के लिए भी मीडिया में छाई रहती हैं. आपको शायद पता नहीं की इस दीवा के पास स्कर्ट्स का कमाल का कलेक्शन है. आज हम उसमें से ही कुछ ख़ास लुक्स सिर्फ़ आपके लिए लाए है, ताकि आप भी कुछ इंस्पायर हो जाएं.
इस समय अनन्या की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जहां एक ओर वो ईशान खट्टर के साथ खाली पीली में नज़र आनेवाली हैं, वहीं दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनकी जोड़ी बननेवाली है. अनन्या साउथ के स्टार विजय के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं, जो विजय की पहली बॉलीवुड फिल्म है.
प्रोजेक्ट्स के अलावा उनकी फोटोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अनन्या की फोटोज़ को देखकर आप भी कहेंगे कि अनन्या का सेन्स ऑफ स्टाइल वाकई कमाल का है. अनन्या अपने स्टाइल के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके पास स्कर्ट्स का अमेज़िंग कलेक्शन है और उनको देखकर लगता भी है कि वो स्कर्ट्स की काफ़ी दीवानी हैं.
- अनीता सिंह