Close

देखें अनन्या पांडे का स्टाइलिश स्कर्ट लुक, इस बॉलीवुड दीवा का है अपना अंदाज़ (Ananya Pandey’s Stylish Skirt Look Will Make You Awe )

Ananya Pandey's Stylish Skirt Look

स्टूडेंट ऑफ द ईयर2 से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली अनन्या पांडे के आज लाखों फॉलोवर्स हैं. डेब्यू फिल्म के बाद अनन्या कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ पति पत्नी और वो में नज़र आई थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की और अनन्या के काम को काफ़ी सराहा भी गया. अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स के अलावा अनन्या पांडे अपने स्टनिंग लुक्स के लिए भी मीडिया में छाई रहती हैं. आपको शायद पता नहीं की इस दीवा के पास स्कर्ट्स का कमाल का कलेक्शन है. आज हम उसमें से ही कुछ ख़ास लुक्स सिर्फ़ आपके लिए लाए है, ताकि आप भी कुछ इंस्पायर हो जाएं.

Ananya Pandey's Stylish black Skirt Look
Ananya Pandey's Stylish Skirt Look

इस समय अनन्या की झोली में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. जहां एक ओर वो ईशान खट्टर के साथ खाली पीली में नज़र आनेवाली हैं, वहीं दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनकी जोड़ी बननेवाली है. अनन्या साउथ के स्टार विजय के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं, जो विजय की पहली बॉलीवुड फिल्म है.

Ananya Pandey's Stylish Skirt Look white
Ananya Pandey's Stylish Skirt Look beach wear

प्रोजेक्ट्स के अलावा उनकी फोटोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. अनन्या की फोटोज़ को देखकर आप भी कहेंगे कि अनन्या का सेन्स ऑफ स्टाइल वाकई कमाल का है. अनन्या अपने स्टाइल के लिए भी अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके पास स्कर्ट्स का अमेज़िंग कलेक्शन है और उनको देखकर लगता भी है कि वो स्कर्ट्स की काफ़ी दीवानी हैं.

Ananya Pandey's Stylish Skirt Look cute
Ananya Pandey's Stylish Skirt Look
Ananya Pandey's Stylish Skirt Look with Kartik aryaan
Ananya Pandey's Stylish Skirt Look

- अनीता सिंह

Share this article