यह वीडियों किसी फंक्शन का है, जिसमें अनन्या पांडे के साथ उनकी दोस्त शनाया कपूर भी मौजूद हैं और दोनों ने हाथो पर मेहंदी लगाईं हुई हैं. अनन्या पांडे इस वीडियों में ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आ रही हैं. यह अभिनेत्री अपनी मेहंदी दिखाते हुए अपने बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ मेहंदी की रात गाने पर डांस कर रही हैं. देखें वीडियो....
https://www.instagram.com/p/BxO9B3Fh86q/
इस वीडियों को देखने के बाद ये कहना बिलकुल गलत नही होगा कि अनन्या को बचपन से ही बॉलीवुड में ही दिलचस्पी है. देखिए अनन्या के बचपन के कुछ और क्यूट और अनसीन पिक्स...
अनन्या के पापा और बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे और मां भावना पांडे ने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए बताया कि अनन्या हमेशा से ही बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं. इस अभिनेत्री के माता-पिता ने उनकी बॉलीवुड जर्नी के बारे में बातचीत की साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि अनन्या हनीमून बेबी हैं. अनन्या पांडे की फिल्मों की बात करें तो यह अभिनेत्री स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 के अलावा कार्तिक आर्यन के अपोज़िट फिल्म ‘पति-पत्नी और वो के रीमेक में नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा इस अभिनेत्री के पास कई बड़े ब्रांड है जिसकी वो ब्रांड एम्बेसडर है. फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 आज रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से अनन्या पांडे के अलावा तारा सुतारिया भी बॉलीवुड में अपनी जर्नी शुरू कर रही हैं. स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है और फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है.
ये भी पढ़ेंः पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर नेहा धूपिया ने अनसीन वेडिंग वीडियो शेयर करके पति को किया विश (Neha Dhupia Wishes Angad Bedi Happy Anniversary With An Unseen Wedding Video)
Link Copied
