अनीता ने अपने पति के लिए कल तीज का व्रत रखा था. लेकिन अनीता ने रोहित के लिए आधी तीज रखी थी. वास्तव में अनीता का शेड्यूल बहुत हेक्टिक रहता है, जिसके कारण वे पूरे दिन का उपवास नहीं रख पाईं. आधी तीज रखने पर अनीता ने अपने पति से क्यूट-सा वादा करते हुए सोशल मीडिया पर यूरोप ट्रिप की पिक्चर शेयर की और कैप्शन देते हुए लिखा कि मैंने आधी तीज रखी और फल खाए, क्योंकि काम का दबाव बहुत ज़्यादा था. मैंने तीज भले ही आधी रखी, लेकिन मैं तुम्हें प्यार पूरा करती हूं. अगले साल मैं इसकी भरपाई करूंगी और दो दिन के लिए उपवास करूंगी. सभी ख़ूबसूरत महिलाओं को तीज की शुभकामनाएं. आप सभी के पति की उम्र लंबी हो.
कुछ दिनों पहले अनीता ने सालगिरह के मौक़े रोहित के साथ एक प्यारी-सी पिक शेयर की और उसपर दिल को छूनेवाला कैप्शन लिखा था. अनीता ने लिखा, ''शादी उतनी आसान नहीं होती, जितनी सोशल मीडिया पर दिखती है. दोनों पार्टनर्स को काफ़ी मेहनत करनी पड़ती है. रोहित बीतते समय के साथ अपनी ओर से हमेशा ज़्यादा कोशिश करने के लिए धन्यवाद. हैप्पी एनीवर्सरी. आप मुझे हमेशा ख़ुश रखते हैं और मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट बनाए रखते हैं.''
ये भी पढ़ेंः रितेश देशमुख के बेटे ने तैमूर को दिया फिटनेस चैलेंज (Rahyl Deshmukh Gave Fitness Challenge To Taimur)
Link Copied
