Close

प्रेग्नेंसी की ख़बर पर अंकिता लोखंडे ने खुद फैंस को किया अपडेट, पहली बार चुप्पी तोड़कर बोलीं- ‘मैं बहुत खुश हूं…’ (Ankita Lokhande Breaks Silence On Her Pregnancy News, Says- ‘I Am Really Very Happy’)

टीवी पर अपनी खूबसूरती और टैलेंट का जलवा बिखेरने के बाद पवित्र रिश्ता की अर्चना यानी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अब ओटीटी प्लैट्फ़ॉर्म पर भी छा रही हैं. उनकी हालिया रिलीज़ हुई शॉर्ट फिल्म 'द लास्ट कॉफी' के प्रमोशन में भी वो काफ़ी बिज़ी हैं और इसमें अपने रोल को लेकर भी काफ़ी चर्चा में है लेकिन इसी बीच अंकिता इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर भी काफ़ी चर्चा में हैं. पिछले कुछ समय से उनकी प्रेग्नेंसी (pregnancy) की न्यूज़ आ रही हैं जिस पर अब तक एक्ट्रेस ने चुप्पी साध रखी थी लेकिन अब पहली बार उन्होंने खुद इस न्यूज़ पर फैंस को अपडेट किया.

एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि पहले शादी की खबरें आती थीं, उसके बाद प्रेग्नेंसी की और फिर तलाक़ की… मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कोई मेरे बारे में क्या बोल रहा है. अब लोगों का काम है बोलना तो कुछ न कुछ तो वो बोलेंगे ही. हां, जब तक अच्छी बातें बोलते हैं तो ठीक है, लेकिन जब कुछ ख़राब या मुझे डिस्टर्ब करनेवाली बातें करेंगे तो मुझे थोड़ा इफ़ेक्ट करेगा.

अब मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर लोग बोलते हैं तो ये अच्छा लगता है, मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं एक दिन प्रेग्नेंट तो ज़रूर होऊंगी और जब ऐसा होगा तब मैं खुद सबको इसके बारे में बताऊंगी.

अंकिता ने फ़िलहाल ये साफ़ कर दिया है कि वो अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं लेकिन ये गुड न्यूज़ एक न एक दिन वो ज़रूर सबको देंगी. अपने पति विक्की जैन के बारे में भी एक्ट्रेस ने कहा कि वो काफ़ी सपोर्टिव हैं और वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो मुझे जानते हैं और उनको पता है कि मुझे अपने काम से कितना प्यार है. वो हर बात शेयर करते हैं और डिस्कस करते हैं.

Share this article