- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
अंकिता लोखंडे की महालक्ष्मी पूजा...
Home » अंकिता लोखंडे की महालक्ष्मी...
अंकिता लोखंडे की महालक्ष्मी पूजा: अपनी मां के साथ महाराष्ट्रियन स्टाइल में तैयार होकर की गौरी गणपति की वंदना, सुशांत के लिए भी की प्रार्थना! (Ankita Lokhande Performs Gauri Ganpati Puja With Her Mom)

अंकिता लोखंडे ने आज यानी मंगलवार को गौरी गणपति की पूजा की, जिसमें वो महरष्ट्रियन स्टाइल में नज़र आ रही हैं. इस पूजा में अंकिता के साथ उनकी मां भी हैं.
अंकिता ने लाल रंग की साड़ी पहनी है और उनकी मां ने पीले रंग की साड़ी में नज़र आ रही हैं. दोनों बेहद प्यारी लग रही है. दोनों पूरी तरह से पारंपरिक महाराष्ट्रियन लिबास और शृंगार में नज़र आ रही हैं.
गणेश चतुर्थी का महाराष्ट्र में विशेष महत्व होता है और अंकिता भी बप्पा की भक्त हैं. उन्होंने गणेशजी की स्थापना की है और आज गौरी की पूजा.
अंकिता ने इसकी तस्वीरें और वीडीयोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी प्रार्थना की.
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि बप्पा आपका घर में स्वागत है. बप्पा तू सब जानता है. आप और मैं बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं बप्पा.
सभी एकसाथ आकर पूरे दिल से बप्पा से प्रार्थना करें. इसके बाद अंकिता ने हैशटैग में सुशांत का नाम लिखा है- गायत्री मंत्र SSR के लिए (#GayatriMantra4SSR)
सुशांत के लिए वैश्विक प्रार्थना (#globalprayers4ssr)
View this post on InstagramA post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on
ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह को न्याय दिलाने की लड़ाई में अंकिता भी अहम भूमिका निभा रही हैं और वो खुलकर सुशांत के परिवार के साथ और उन लोगों के ख़िलाफ़ सामने आई हैं जिन्होंने सुशांत के साथ ग़लत किया. वो समय समय पर अपनी पोस्ट के ज़रिए सुशांत का समर्थन करती रहती हैं.