Close

अंकिता लोखंडे की महालक्ष्मी पूजा: अपनी मां के साथ महाराष्ट्रियन स्टाइल में तैयार होकर की गौरी गणपति की वंदना, सुशांत के लिए भी की प्रार्थना! (Ankita Lokhande Performs Gauri Ganpati Puja With Her Mom)

अंकिता लोखंडे ने आज यानी मंगलवार को गौरी गणपति की पूजा की, जिसमें वो महरष्ट्रियन स्टाइल में नज़र आ रही हैं. इस पूजा में अंकिता के साथ उनकी मां भी हैं.

अंकिता ने लाल रंग की साड़ी पहनी है और उनकी मां ने पीले रंग की साड़ी में नज़र आ रही हैं. दोनों बेहद प्यारी लग रही है. दोनों पूरी तरह से पारंपरिक महाराष्ट्रियन लिबास और शृंगार में नज़र आ रही हैं.

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande


गणेश चतुर्थी का महाराष्ट्र में विशेष महत्व होता है और अंकिता भी बप्पा की भक्त हैं. उन्होंने गणेशजी की स्थापना की है और आज गौरी की पूजा.

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande


अंकिता ने इसकी तस्वीरें और वीडीयोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. साथ ही उन्होंने अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी प्रार्थना की.

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि बप्पा आपका घर में स्वागत है. बप्पा तू सब जानता है. आप और मैं बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं बप्पा.

Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
Ankita Lokhande

सभी एकसाथ आकर पूरे दिल से बप्पा से प्रार्थना करें. इसके बाद अंकिता ने हैशटैग में सुशांत का नाम लिखा है- गायत्री मंत्र SSR के लिए (#GayatriMantra4SSR)
सुशांत के लिए वैश्विक प्रार्थना (#globalprayers4ssr)

https://www.instagram.com/p/CEMaK1GBqIs/?igshid=cfp1ww9olaa
Ankita Lokhande Gauri Ganpati Puja

ग़ौरतलब है कि सुशांत सिंह को न्याय दिलाने की लड़ाई में अंकिता भी अहम भूमिका निभा रही हैं और वो खुलकर सुशांत के परिवार के साथ और उन लोगों के ख़िलाफ़ सामने आई हैं जिन्होंने सुशांत के साथ ग़लत किया. वो समय समय पर अपनी पोस्ट के ज़रिए सुशांत का समर्थन करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: टीवी के ये पॉपुलर एक्टर-ऐक्ट्रेसेस कभी एयर होस्टेस और फ्लाइट अटेंडेंट थे, अब टीवी पर कमा रहे हैं नाम (These Popular TV Actors-Actresses worked as Air-Hostess And Flight Attendant before entering into the industry)

Share this article