टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर पर पूरी फैमिली के साथ मिलकर देवी मां की पूजा बड़ी धूमधाम से संपन्न की. पूजा संपन्न होने के बाद एक्ट्रेस ने पूजा की खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

अंकिता लोखंडे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने अपने घर पर देवी मां की पूजा रखी थी. कपल ने पूजा की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ अंकिता ने सभी के लिए प्रार्थना करते हुए एक नोट भी लिखा है.

अंकिता ने नोट में लिखा है - घर में देवी की पूजा और इतने सारे भगवानों की मौजूदगी ने हमें अपार शांति और आशीर्वाद दिया है। इस सफलता की राह पर आज मैं और विक्की एक टीम की तरह खड़े हैं.

एक्ट्रेस ने ये भी लिखा है - विक्की की प्रोड्यूसर के तौर पर जो जर्नी शुरू हुई है, वो मां की कृपा का हिस्सा है. सबसे बड़ी दौलत आजकल शांति और सुकून है और ईश्वर ने हमें वो दिया है. हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं कि हमें अच्छी सेहत, प्यारा परिवार और ऐसा सुंदर काम करने का मौका मिला. बस यही प्रार्थना है कि सब खुश और स्वस्थ रहें.'

इन तस्वीरों में अंकिता ग्रीन कलर के सूट के साथ रेड दुपट्टा ओढ़े हुए दिखाई दे रही हैं. जबकि उनके हसबैंड विक्की जैन व्हाइट ब्लू कलर का कुर्ता पायजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं.

इन फोटोज में कपल देवी मां की पूजा करते हुए और अंकिता मेहमानों के पैर धोते हुए दिखाई दे रही हैं. कपल के फैंस इन तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि अंकिता लोखंडे ने 'पवित्र रिश्ता' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस शो में अर्चना के किरदार से उन्हें अपार लोकप्रियता मिली.

बाद में अंकिता ने कई रियलिटी शो में भी काम किया. साल 2019 में अंकिता ने फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में एंट्री की.


