बिग बॉस 17 की contestant अंकिता लोखंडे जल्द ही फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में दिखाई देंगी. फिल्म के प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने खुद इस बात का खुलासा किया कि रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर में ' यमुनाबाई' के किरदार के लिए उन्हें कास्ट नहीं करना चाहते थे.
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा की आगामी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फ़िल्म में मुख्य किरदार रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे निभा रहे हैं.
फिल्म में रणदीप हुड्डा विनायक दामोदर सावरकर के किरदार में नजर आएंगे, जबकि अंकिता इस फिल्म में सावरकर की पत्नी यमुनाबाई सावरकर के रोल में दिखाई देंगी. बता दें कि बिग बॉस-17 से बाहर होने के बाद अंकिता का पहला प्रोजेक्ट है.
प्रमोशनल इवेंट के दौरान स्वातंत्र्य वीर सावरकर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अंकिता ने मराठी भाषा में खुद इस बात का खुलासा किया कि फिल्म की शुरुआत में रणदीप उन्हें फिल्म में नहीं लेना चाहते थे. क्योंकि रणदीप को लगता था कि वे यमुना बाई सावरकर के रोल के लिए बहुत ज्यादा सुंदर हैं. जवाब में मैंने कहा- प्लीज ऐसा मत कहिए.
लेकिन बाद में रणदीप तैयार हो गए. रणदीप ने इस फिल्म के लिए बहुत रिसर्च और मेहनत की है. शूटिंग के दौरान भी रणदीप को यमुनाबाई सावरकर के बारे में भी जानकारी थी. उन्हें सब कुछ पता था कि यमुनाबाई सावरकर का किरदार किस तरह से लोगों के सामने पेश करना है, जिसकी वजह से मेरा काम आसान हो गया.