Close

अंकिता लोखंडे ने शेयर कीं पति संग रोमांटिक तस्वीरें, नए घर में जाते ही रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें (Ankita Lokhande Share Romantic Photos With Husband Vicky-Jain, See Photos)

टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर में पॉप्युलर हुई अंकिता लोखंडे ने बिजनेसमैन विक्की जैन के साथ दिसंबर 2021 शादी के बंधन में बंधी थी. किन्तु कपल की असली मैरिड लाइफ की शुरूआत तो अब हुई है. कुछ दिन पहले ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने नया घर लिया है. जब से अंकिता नए घर में शिफ्ट हुई है, तब से वे बहुत ही खुश और एक्साइटेड हैं. हाल ही में अंकिता सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पति विक्की जैन के साथ रोमांटिक होते हुए नज़र आ रही हैं

इससे पहले अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने नए घर के गृह प्रवेश की फोटोज़ शेयर की थी. गृह प्रवेश की इन तस्वीरों में अंकिता पिंक कलर की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही है.

हाथों में मेहंदी लगे हुए इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है. गृह प्रवेश की फोटोज़ शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन लिखा, "नई शुरुआत के लिए चीयर्स बेबी."

जब से अंकिता अपने नए घर में शिफ्ट हुई है, तब से वे बहुत ही खुश और एक्साइटेड है. नए घर में शिफ्ट होने के बाद पहली बार अंकिता ने ये तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल एक दूसरे के प्यार में गुम दिख रहा है.

मल्टी कलर के प्रिंटेड आउटफिट में विक्की हैंडसम लग रहे हैं. अंकिता ने आइवरी कलर की साड़ी पहनी हुई है. हाथों में चूड़ियां और और गले में बड़ा-सा नेकपीस पहना हुआ है. मेकअप बहुत ही मिनिमल किया है. बैकराउंड की दीवार पे लिखा है 'हैप्पी प्लेस'.

इन तस्वीरों में जो खास बात है वो यह है कि अंकिता के हाथों में मेहंदी लगी हुई है. एक वेबसाइट के बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "हाल ही में मेरे नए घर का गृह प्रवेश हुआ है. अब मेरी फाइनल विदाई हुई है, तो मेरी मम्मी ने बोला कि मुझे मेहंदी लगाकर नए घर में जाना चाहिए."

और भी पढ़ें: लव लाइफ की अफवाहों पर कियारा आडवाणी ने व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया, पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने वालों से पूछा, ‘ये मिर्च मसाला लगाने वाले सोर्स कौन हैं? (Kiara Advani Asks ‘Who Are These Mirch Masala Sources’ Commenting On Her Personal Life)

Share this article