बिग बॉस का 17वां सीजन भी खत्म हो गया है. इस सीजन में टीवी एक्ट्रेस अंकित लोखंडे तीसरे स्थान पर रहीं. शो के दौरान तो अंकिता काफी दुखी लग रही थीं, लेकिन बिग बॉस के घर से निकलकर जैसे ही अपने घर पहुंची तो अंकिता ने अपने हसबैंड विकी जैन और क्लोज फ्रेंड्स के साथ पार्टी जमकर पार्टी की.
तीसरे स्थान पर रही अंकिता लोखंडे की पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की इस पार्टी में मनस्वी ममगई और नाविद सोले नज़र आए. सभी ने मिलकर कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए संग पोज दिए.
कंटेस्टंट निशांत भट्ट ने सोशल मीडिया पर अंकिता लोखंडे के साथ फोटो शेयर की है. फोटो के साथ निशांत भट्ट ने कैप्शन में लिखा- मेरी विनर.
अंकिता ने शो 'पवित्र रिश्ता' में अपनी को-स्टार के साथ भी जमकर पोज दिए. तस्वीरों में उनकी बॉन्डिंग साफ दिखाई दे रही है.
पार्टी में अंकिता ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए बहुत खूबसूरत लग रही थी. अंकिता औए विकी ने पार्टी में एक साथ खूब पोज़ दिए.
अंकिता की इस पार्टी में सेना रईस भी नज़र आई, नहीं दिखे तो बस मुन्नवर फारूकी और अभिषेक कुमार.