Close

टीवी की ‘अनुपमा’ रुपाली गांगुली के करियर के लिए उनके पति ने दिया यह बलिदान, जानकर आप भी करेंगे तारीफ (‘Anupamaa’ Fame Rupali Ganguly’s Husband Made this Sacrifice for Her Career, Knowing This You will also Appreciate)

टीवी का पॉपुलर शो 'अनुपमा' न सिर्फ टीआरपी में अव्वल है, बल्कि यह दर्शकों के सबसे पसंदीदा सीरियल्स की लिस्ट में भी टॉप पर है. इस सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी घर-घर में अपने किरदार के लिए पॉपुलर हैं. बेशक, रुपाली गांगुली अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रही हैं और वो अपनी पर्सनल लाइफ को भी अच्छी तरह से बैलेंस करके चल रही हैं. हालांकि रुपाली की इस कामयाबी के पीछे उनके पति अश्विन के वर्मा का बहुत बड़ा योगदान है, क्योंकि उनके सपोर्ट की बदौलत ही रुपाली आज अपनी सक्सेस को एन्जॉय कर पा रही हैं. इस लेख में हम आपको रुपाली गांगुली के पति के उस बलिदान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

रुपाली गांगुली और अश्विन के वर्मा की शादी को 10 साल हो चुके हैं. शादी के इतने सालों बाद भी दोनों के रिश्ते में प्यार और सम्मान बरकरार है. जी हां, एक्ट्रेस असल ज़िंदगी में अपने पति के साथ बेहद खूबसूरत रिश्ता शेयर करती हैं और वो अक्सर इसके बारे में बात भी करती हैं. यहां तक कि कई मौकों पर वो अपने पति और बेटे के साथ नज़र भी आती हैं. यह भी पढ़ें: बॉडी शेमिंग को लेकर छलका ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली का दर्द, बोलीं- मोटापे और झुर्रियों को लेकर लोगों ने मारे ताने (‘Anupama’ Fame Rupali Ganguly’s on Body Shaming, Said – People Taunted For Obesity and Wrinkles)

बात करें सीरियल की तो रुपाली गांगुली 'अनुपमा' में एक अनपढ़ औरत का किरदार निभा रही हैं, जिसे घर संभालने के अलावा और कुछ नहीं आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्दे पर एक अनपढ़ औरत का किरदार खूबसूरती से निभाने वाली रुपाली रियल लाइफ में कितनी पढ़ी लिखी हैं? अगर नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि अनुपमा ने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है.

रुपाली गांगुली को 'अनुपमा' से पहले भी कई सीरियल्स में देखा जा चुका है, लेकिन इस सीरियल ने उनकी शोहरत और कामयाबी को बुलंदी तक पहुंचाने में मदद की है. एक्ट्रेस अपने सीरियल के सभी कलाकारों के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. वो अक्सर अपने साथी कलाकारों के साथ रील्स बनाती हैं और सेट से खास मुमेंट्स की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं.

बात करें रुपाली गांगुली के पति के बलिदान की तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अगर एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं तो इसमें उनके पति का बड़ा योगदान है. दरअसल, रुपाली के पति अश्विन के वर्मा ने उनके करियर के चलते ही अपने काम से रिटायरमेंट ले लिया है और नौकरी छोड़कर वो घर की ज़िम्मेदारियों को निभा रहे हैं. घर का ख्याल रखने के साथ-साथ वो अपने बच्चे की देखभाल भी करते हैं, ताकि रुपाली बिना किसी चिंता के काम कर सकें.

बहरहाल, दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो रुपाली ने इससे जुड़े दिलचस्प किस्से का खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो जब अश्विन के एक विज्ञापन के लिए मॉडलिंग कर रही थीं, तभी उनसे पहली बार मिली थीं. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई और दोस्ती करीब 12 सालों तक चली. रुपाली ने बताया था कि टीवी से जुड़ने के लिए अश्विन ने ही उन्हें प्रेरित किया था और शादी के बंधन में बंधने से करीब 5 साल पहले दोनों को एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास हुआ था. यह भी पढ़ें: करोड़ों की मालकिन होते हुए भी बेहद सिंपल हैं रुपाली गांगुली, सादगी भरा जीवन जीना है पसंद (Despite Being Mistress of Crores, Rupali Ganguly is Very Simple, Likes to Live a Simple Life)

गौरतलब है कि दोस्ती से रिलेशनशिप में आने के बाद दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली. बता दें कि अश्विन वर्मा एक इंटरनेशनल इंश्योरेंस कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट थे और वो अमेरिका में रहते थे, लेकिन रुपाली से शादी करने के लिए उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया और रुपाली के लिए अपनी विदेशी नौकरी तक छोड़ दी.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article