Close

चाकू से हमला होने के 3 महीने बाद ही सैफ अली खान ने कतर में खरीदा ‘दूसरा घर’, बोले- ये बहुत सेफ है, यहां आकर अच्छा फील होता है (Saif Ali Khan buys ‘second home’ in Qatar three months after knife attack, It’s very safe, feels good to be there)

बॉलीवुड के नवाब साहब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जनवरी में हुए चाकू से हमले के बाद हालांकि उनकी और परिवार की सिक्योरिटी और भी बढ़ा दी है. इस घटना को हुए 3 महीने बीत चुके है, और अब नवाब साहब ने कतर (Qatar) में लग्जरियस घर (luxurious Home) खरीदा है. सैफ ने अपने इस लग्जरियस घर की जमकर तारीफ की है.

पहले पटौदी प्लेस, फिर बांद्रा में शानदार घर खरीदने के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने एक और लग्जरियस घर के मालिक बन गए हैं. एक्टर ने ये घर कतर में लिया है. अपने ड्रीम होम की तारीफों के पुल बांधते हुए सैफ अली ने घर की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी बताया.

कतर के द पर्ल में स्थित ‘द रेजिडेंसस एट द सेंट रेजिस मार्सा अरबिया आइलैंड’ में सैफ अली खान ने निवेश किया है. अलफारदान ग्रुप द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैफ अली ने इस जगह की खूबियों के बारे में खुलकर बताया. एक्टर ने कहा, वैकेशन के लिए घर या फिर दूसरा घर…

जब भी इस बारे में सोचता हूं तो मेरे दिमाग में दो बातें आती है कि पहला - ये मेरे घर से ज्यादा दूर न हो और दूसरी बात ये कि जो सबसे ज्यादा जरूरी है कि वो जगह सुरक्षित हो और वहां रहना मुझे अच्छा लगे.

एक द्वीप के अंदर द्वीप का विचार- ये बहुत लग्जरियस और खूबसूरत है और सच कहूं तो रहने के लिए बहुत ही प्यारी जगह है. सैफ ने ये भी बताया कि वे एक फिल्म की शूटिंग के कतर गए थे. शूटिंग के दौरान वो3 उस जगह पर रुके थे. लेकिन वो जगह इतनी खूबसूरत थी कि उनके मन को छू गई. इस जगह पर लग्जरी और प्राइवेसी दोनों है. इन दोनों के अलावा वहां का खाना-पीना सबकुछ बहुत बढ़िया था.

इन सब बातों से प्रभावित होकर ही एक्टर ने ये निर्णय लिया था. दूसरी तरफ प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सैफ अली खान की आगामी फिल्म ज्वेल थीफ है. जो 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ कुणाल कपूर और जयदीप अहलावत नज़र आएंगे.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/