बी टाउन के मोस्ट रोमांटिक और लविंग कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते दिन अपनी छठी वेडिंग एनिवर्सरी ( Virat-Anushka Wedding Anniversary) सेलिब्रेट की. कल यानी 11 दिसंबर को दोनों की शादी को 6 साल पूरे हो गए. इस खास मौके को कपल ने बेहद स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसकी कुछ तस्वीरें अब अनुष्का ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साथ ही हस्बैंड विराट कोहली के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा है.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के पावर कपल हैं और फैंस उनसे जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में कल फैंस दिनभर अपने फेवरेट कपल के एनिवर्सरी पोस्ट का इंतजार करते रहे. कल तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं शेयर की, लेकिन आज अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही पोस्ट (Virat-Anushka Instagram Post) शेयर कर एक दूसरे पर प्यार लुटाया है, साथ ही अपने वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक भी फैंस के साथ शेयर की है.
अनुष्का शर्मा ने वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसमें वो विराट कोहली के गले लगकर रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. इस मौके पर कपल ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते नजर आए. तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने विराट कोहली के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा, "लव, फ्रेंड्स और फैमिली से भरा दिन. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने में बहुत देर हो गई? 6+ वर्ष मेरे न्यूमेरो यूनो के साथ." इसके साथ ही अनुष्का ने दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की है.
वहीं, विराट कोहली ने भी अनुष्का के साथ एनिवर्सरी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है और साथ में दिल वाली इमोजी पोस्ट की है. इस तस्वीर में दोनों रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो फैमिली और फ्रेंड्स के साथ हैप्पी मोमेंट्स एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इस मौके पर कपल ने केक कट किया और फैमिली और फ्रेंड्स के साथ स्पेशल डिनर भी एंजॉय किया. तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट और अनुष्का एक दूसरे के साथ कितने खुश हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर छा गई हैं. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी उनकी तस्वीरों पर कमेंट करके उन्हें एनिवर्सरी विश कर रहे हैं और कपल पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि विराट और अनुष्का को इंडस्ट्री में एक पावर कपल के तौर पर देखा जाता है. दोनों ने 11 दिसबंर को साल 2017 में इटली में इंटीमेट वेडिंग की थी. दोनों की शादी में सिर्फ परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. वहीं अनुष्का दूसरी बार मां बननेवाली हैं. हालांकि सेकंड प्रेग्नेंसी को लेकर कपल ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन अनुष्का की बेबी बंप वाली तस्वीरें और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.