हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म चकदा एक्सप्रेस से अपना न्यू लुक शेयर किया है. एक्ट्रेस की यह फिल्म इंडियन क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है.जिसमें अनुष्का झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही है.
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस से अपना न्यू लुक/स्टिल शेयर किया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में दिखाई देंगी। अनुष्का द्वारा शेयर किए इस नई लुक वह पैंट-शर्ट में हैं और बारिश में टेलीफोन पर बात कर रही हैं. साल 2018 के बाद अनुष्का पहली बड़े परदे पर झूलन गोस्वामी के किरदार में नज़र आएँगी.
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में अनुष्का टेलीफोन बूथ पर खड़ी हैं. तेज़ बारिश हो रही है और वे फोन पर किसी से बात कर रही हैं. पास में एक आदमी अपने सामान को भीगने से बचा रहा है. इस तस्वीर में अनुष्का ने ब्लैक पैंट के साथ चेकर्ड शर्ट पहनी हुई हैं और उनके बाल छोटे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन लिखा, “एक कहानी से एक पल, जिसे बताया जाना चाहिए!” अनुष्का ने अपनी इस तस्वीर को थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है और चंद मिनटों में अनुष्का के इस लुक को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
अभिनेता राजकुमार राव ने भी अनुष्का की इस तस्वीर को लाइक किया है. वहीं, सिंगर नीति मोहन ने भी एक्ट्रेस की तस्वीर पर कमेंट किया है. उन्होंने कमेंट में लिखा, “इंतजार नहीं कर सकती.”
फिल्म मेकर्स ने इस साल के आरम्भ में ‘चकदा एक्सप्रेस’ की घोषणा की गई. और पिछले महीने, अनुष्का शर्मा और मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में फिल्म के कई बिहाइंड द सीन मोमेंट्स की झलक देखने को मिली थी. पहले टीजर लुक में अनुष्का को अलग-अलग सिचुएशंस में दिखाया गया था. इस वीडियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.