अनुष्का (Anushka Sharma) और विराट (Virat Kohli) फिनलैंड में अपना हनीमून मना रहे हैं. दोनों की शादी 11 दिसंबर को इटली में हुई थी. दोनों की शादी की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर अब तक सुर्खियां बटोर रही हैं. फिनलैंड में हनीमून मनाने के बाद दोनों दिल्ली लौटेंगे, जहां 21 दिसंबर को रिसेप्शन रखा जाएगा. दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक इन्क्लेव में दोनों की शादी का रिसेप्शन होगा.
मुंबई में दोनों की रिसेप्शन पार्टी कहां होगी इस पर सस्पेंस बना हुआ था. अब ख़बरें आ रही हैं कि मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित सेंट रिजस होटल में 26 दिसंबर को रिसेप्शन रखा जाएगा. विराट-अनुष्का का नया घर मुंबई के वरली इलाके में है, जहां दोनों जल्द ही शिफ्ट होंगे. ये होटल उनके ने घर से क़रीब है.
रिसेप्शन का वेडिंग कार्ड काफ़ी इंट्रेस्टिंग है. इस कार्ड में एक छोटा-सा पौधा लगा हुआ है, जो लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाने का संदेश दे रहा है.
यह भी पढ़ें: तैमूर चल पड़े हैं पटौदी अपना फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट करने…
[amazon_link asins='B01LHNLJT4,B01AY262SC,B00O73ISWI,B01I9NGRVU' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='07b37e5f-e3bc-11e7-9a83-431c78bf17c2']
Link Copied
