Close

सिंगिंग ही नहीं दौलत के मामले में भी किंग हैं मीका सिंह, प्रॉपर्टी और नेटवर्थ के बारे में जानकर उड़ जाएंगे होश (Apart from Singing, Mika Singh is King in Terms of Wealth too, Know His Property and Net worth)

मीका सिंह बॉलीवुड के एक ऐसे सिंगर हैं, जिनकी आवाज़ का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. एक से बढ़कर एक हिट गाने देने वाले मीका सिंह की लोगों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सिंगिंग के अलावा अपनी लाइफ स्टाइल के लिए मशहूर मीका सिंह कंट्रोवर्सी के लिए भी जाने जाते हैं. राखी सावंत और मीका सिंह की कंट्रोवर्सी तो ऐसी थी, जिसके बारे में आज तक लोग भूल नहीं पाए हैं. इन दिनों मीका सिंह 'स्वयंवर: मीका दी वोटी' को लेकर सुर्खियों में है. लोगों के बीच अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहने वाले मीका सिंह सिर्फ सिंगिंग ही नहीं, बल्कि दौलत के मामले में भी किंग हैं. उनकी प्रॉपर्टी और नेटवर्थ के बारे में जानकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मीका सिंह की नेटवर्थ के बारे में जानकर अच्छे-अच्छों के पैरों तले ज़मीन खिसक सकती है. जानकारी के मुताबिक, सिंगर की नेटवर्थ 15 मिलियन डॉलर यानी 115 करोड़ रुपए है. मीका की सैलरी 25 लाख रुपए प्रति माह है, जो कि सालाना 3 करोड़ रुपए है. यह सैलरी मीका को टी-सीरीज़ से मिलती है. यह भी पढ़ें: सिंगिंग रियलिटी शो में नहीं चल सका था इन सिंगर्स का जादू, लेकिन आज बॉलीवुड के टॉप गायकों में हैं शुमार (Magic of These Singers Could Not Work in The Singing Reality Show, But Today They Are Among the Top Singers of Bollywood)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करोड़ों कमाने वाले मीका सिंह आलीशान आशियाने के मालिक भी हैं. उनके पास मुंबई के अंधेरी में एक आलीशान घर है, इसके अलावा उनके पास एक और लग्ज़री आशियाना है, जिसका नाम Micah Island है. घरों की बात करें तो मीका के पास करीब 35 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

लग्ज़री लाइफ जीने वाले मीका सिंह महंगी और रॉयल गाड़ियों के भी शौकीन हैं. उनके पास एक से बढ़कर एक कई लग्ज़री गाड़ियों के कलेक्शन हैं. उनके कार कलेक्शन में Porsche Panamera (1.46 करोड़ रुपए), Ford Mustang (76 लाख रुपए), Mercedes GLS (1.07 करोड़ रुपए), Dodge Challenger SRT Hellcat (52 लाख रुपए), Hummer (80 लाख रुपए), Lamborghini Gallardo (3 करोड़ रुपए) और Limousine Version Of Range Rover (3.75 करोड़ रुपए) शामिल है. यह भी पढ़ें: इन टॉप रैप सिंगर्स के दीवाने हैं फैन्स, क्या आप जानते हैं इनके असली नाम (Fans are Crazy About These Top Rap Singers, Do You Know Their Real Names?)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि मीका सिंह ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं, लेकिन इन दिनों वो 'स्वयंवर: मीका दी वोटी' कर रहे हैं, जहां वो नेशनल टीवी पर कई सुंदरियों में से अपने लिए एक दुल्हनियां चुनेंगे. यह शो टीवी पर 19 जून से शुरू हो चुका है, ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कंटेस्टेंट्स में से कौन मीका के दिल को जीतने में कामयाब होती है और मीका किसे अपनी दुल्हनियां बनाकर ले जाते हैं.

 

Share this article