जिस तरह से पंजाबी गानों को सुनकर लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं, ठीक उसी तरह रैप म्यूज़िक युवाओं में जोश भरते हैं. अधिकांश युवाओं में रैप म्यूज़िक का क्रेज देखने को मिलता है और कई फेमस रैपर उनके दिलों पर राज करते हैं. वैसे तो आमतौर पर लोग सिंगर्स को उनके असली नामों से ही जानते हैं, लेकिन रैपर्स की बात करें तो लोग उन्हें असली नामों से नहीं, बल्कि निक नेम से जानते हैं. यो-यो हनी सिंह से लेकर बादशाह तक, कई ऐसे रैपर हैं, जिनके असली नाम के बजाय लोग उनके निक नेम से उन्हें जानते हैं. चलिए जानते हैं इन रैप सिंगर्स के असली नाम क्या है?
यो-यो हनी सिंह
यो-यो हनी सिंह को भला कौन नहीं जानता है. कई हिट रैप म्यूज़िक देने वाले हनी सिंह का असली नाम हृदेश सिंह है, लेकिन वो अपने फैन्स के बीच अपने निक नेम से ही जाने जाते हैं. यह भी पढ़ें: फैन्स के दिलों पर राज करते हैं ये टॉप पंजाबी सिंगर्स, इनकी पढ़ाई-लिखाई जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Top Punjabi Singers Rules on the hearts of Fans Know Their Educational Qualification)
बादशाह
फेमस रैपर बादशाह के हिट्स रैप म्यूज़िक पर आज के युवा थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही उनका असली नाम जानते हैं. क्या आप जानते हैं कि उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है.
जे-स्टार
फेमस रैपर्स की लिस्ट में शुमार जे-स्टार के म्यूज़िक भी लोगों को काफी पसंद आते हैं. फैन्स के दिलों पर राज करने वाले जे-स्टार का असली नाम जगदीप सिंह है. उनका ‘ना ना ना गोरिए’ काफी फेमस है.
जैज़ी बी
'दिल लुटिया' से जैज़ी बी को लोगों के बीच काफी लोकप्रियता मिली थी. चाहने वाले उन्हें उनके निक नेम से ही जानते हैं, जबकि उनका रियल नेम जसविंदर सिंह बैंस है.
रफ्तार
फेमस रैपर्स की लिस्ट में शुमार रफ्तार का असली नाम अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि उनका रियल नेम दिलिन नायर है. उनका 'कसूता' सॉन्ग काफी फेमस हुआ था.
एमीवे बंटाई
नामी रैपर्स एमीवे बंटाई को लोग उनके निक नेम से ही जानते हैं, जबकि उनका असली नाम बिलाल शेख है. उनके चाहने वालों में भी काफी कम लोग उनके असली नाम से जानते हैं. यह भी पढ़ें: जब कपिल शर्मा को उनके टीचर कहकर बुलाते थे ‘निकम्मा’, जानें फिर कैसे बनें कॉमेडी के किंग (When Kapil Sharma Was Called ‘Nikamma’ by His Teacher, Know-How He Became The King of Comedy)
सुख-ई
'ऑल ब्लैक' और 'जगुआर' जैसे सुपरहिट गाने देने वाले मशहूर रैपर सुख-ई का असली नाम सुखदीप सिंह है. उनके असली नाम के बजाय लोग उन्हें निक नेम से ही जानते हैं.