Close

अगले साल इस मॉडल के साथ कोर्ट में शादी कर सकते हैं अरबाज़ (Arbaaz Khan Can Marry This Model In Court, Next Year)

अरबाज़ ख़ान (Arbaaz Khan) और जॉर्जिया एंड्रियानी (Georgia Andriani) के प्यार की कहानी  हर किसी को पता है. दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया. गणेश चतुर्थी के मौके पर अरबाज़ और जॉर्जिया का परिवार भी एक दूसरे से मिला. लेकिन अब लगता है कि ये अपने रिश्ते को दूसरे लेवल पर ले जाना चाहते हैं. एक इंटरटेंमेंट पोर्टल में छपी ख़बर के अनुसार, अरबाज़ और जॉर्जिया अगले साल कोर्ट में शादी कर सकते हैं. दोनों ही परिवारों के लोगों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी है और अगले साल कोर्ट में शादी कर सकते हैं.

Arbaaz Khan And Georgia Arbaaz Khan And Georgia

आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी के मौके पर अर्पिता ख़ान के घर पर अरबाज़ ख़ान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा और जॉर्जिया एंड्रियानी की मुलाकात हुई थी. जहां दोनों ने ही बड़े गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मुलाकात की. तो वहीं जॉर्जिया एंड्रियानी के पिता ने भी मलाइका से मिले. दरअसल अरबाज़ जॉर्जिया एंड्रियानी को बॉलीवुड में लांच करना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल एजेंसी को भी हायर किया है. ऐसे में हम दोनों को उनके आनेवाले भविष्य के लिए बेस्ट विशेस देते हैं.

ये भी पढ़ेंः Photo Gallery: देखिए तैमूर, इनाया, यश और रूही जौहर की क्यूट व नई पिक्स (See Star Kids Recent And New Pics)

Share this article